दि. 7/2/2020 हरियाणा -फरीदाबाद : वांटेड टाइम के संपादक एवं आरपीआई (आम्बेडकर) मध्यप्रदेश के यूथ अध्यक्ष संदीप मानकर की जमानत हो गई है। एड. जसविर बौध्द ,एड. धुर्व बौध्द की टीम ने कोर्ट नं 12 से जमानत का लाभ दिलाया। उनके आरपीआई (आम्बेडकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेद्र त्रिपाठी साथ थे। आर एस एस के खिलाफ अखबार में लिखनेपर केस दर्ज हुआ था। जसविर बौद्ध हरियाणा में आरपीआई / दि बुध्दिस्ट सोसायटी के नेता सतविर बौद्ध के भाई हैं ।
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
वांटेड टाइम्स में किन्ही rss संविधान परिवर्तन की खबर अखबार में संपादक संदीप मानकर के द्वारा प्रकाशित की गई थी उक्त प्रकरण में थाना सेंट्रल फरीदाबाद हरियाणा में आरएसएस के किसी कार्यकर्ता द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया था उक्त प्रकरण थाना सेंट्रल फरीदाबाद अपराध क्रमांक 49/2020 धारा 153A 295A 501 505(1) 505(2) आईपीसी के तहत वारंट जारी था, उक्त मामले में हरियाणा की पुलिस आज भोपाल आई थी और थाना टीटी नगर पुलिस के माध्यम से उक्त प्रकरण में वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को गिरफ्तार कर आज संदीप मानकर को मात्र 4 घंटे की कार्रवाई के बाद शाम 4:00 बजे हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई।
थाना टीटी नगर के थाना प्रभारी ने इस मामले में जानकारी दी है
खबरों के मामले में अब सीधे प्रकरण दर्ज हो जाते है.
टीटी नगर पुलिस की सक्रियता 4 घंटे में पूरी कारवाही