बैतूल जिले मे बढ़ते अपराध पर भीमसेना की टीम ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
बैतूल की आवाज ꫰शहर में बढ़ रहे अपराधों पर शिकंजा कसने भीमसेना बैतूल ने पुलिस अधीक्षक भदौरिया से मुलाकात की और आवेदन के माध्यम से मांग की है कि विगत कई वर्षो से बन्द पड़ी रेल्वे स्टेशन के पास की पुलिस चौकी और बस स्टैंड कोठीबाजार का बन्द पड़ा पुलिस सहायता केन्द्र जल्द से जल्द शुरू कराया जाए,उपस्थित जिला अध्यक्ष रवि सिंगारे ने बताया कि शहर के व्यस्ततम क्षेत्र बस स्टैंड व रेल्वे स्टेशन में 24 घण्टे यात्रियों का आनाजाना बना होता हैं कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा उक्त दोनों स्थानों पर बना रहता है जिससे आए दिन कुछ न कुछ अमानवीय कृत्य होते रहते है व एक बड़े जनसमूह को समस्याओं का सामना करना पड़ता है यदि दोनों पुलिस स्टॉप पर 24 घण्टे पुलिस बल तैनात रहे तो काफी हद तक अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकता है वही उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष तक्षित सोनारे ने भी बताया कि जो शहर में बालिकाओं के कालेज व स्कूलो के आसपास मनचलों लड़को के मंडराने से बालिकाओं को परेशानी होती हैं जिस पुलिस अधीक्षक महोदय भदौरिया जी ने सभी को आश्वस्त किया है कि जल्द ही दोनो ही पुलिस स्पॉट प्रारंभ किये जायेंगे व स्कूल कालेज के समय पर व्यवस्थित पुलिस गश्त कराई जाएगी,आवेदन सौपते समय जिला महासचिव महफूज खान,सुनील अतुलकर जी आदि शामिल थे