मध्यान भोजन में निकली इल्ली ,सचिव ने लगाई फटकार , स्कूल छोड़ भागे एक दर्जन छात्र

मध्यान भोजन में निकली इल्ली ,सचिव ने लगाई फटकार , स्कूल छोड़ भागे एक दर्जन छात्र


बैतूल । जिले की ग्राम पंचायत सावंगा के अन्तर्गत आने वाले नवीन माध्यमिक स्कूल बोथीसिहर के शिक्षक द्वारा छात्रों के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आए हैं ।


जानकारी के मुताबिक नवीन माध्यमिक शाला बोथीसिहर में मध्यान भोजन और स्कूल का निरक्षण करने के लिये ग्राम पंचायत सचिव बलराम मकोड़े गए थे इस दौरान खाने में इल्ललिया निकलने और मैनू के अनुसार भोजन नही मिलने की बात छात्रों ने पूछ ताछ में बताई थी । इस पर सचिव ने शिक्षक मुन्नालाल इवने और रसोइया को फटकार लगाते हुए पंचनामा बनाया और इस कि शिकायत वरिष्ट अधिकारी से करने की बात कह कर वापस गांव आ गए थे । इसी बीच शिकायत से नाराज शिक्षक मुन्नालाल ने अपना गुस्सा छात्रों पर उंडेल दिया । छात्रों के साथ मार पीट की और स्कूल से यह कह कर भगा दिया कि तुम लोग मेरी शिकायत करते हो अब स्कूल मत आना । अब छात्र शिक्षक की पिटाई के डर से स्कूल से बाहर भटक रहे है। बुधवार को एक दर्जन छात्र स्कूल के आस पास ही भटकते रहे । इन छात्रों ने घटना की जकनकारी पत्रकारो को मोबाइल पर दी छात्रों का कहना है कि अगर वह स्कूल के अंदर गए तो उनकी शिक्षक बेरहमी से पिटाई करेंगे ।उन्होंने इस घटनाक्रम की सूचना अपने पालको को भी नही दी है ।इस के करण छात्र यहां वहां घूम रहे है ।उल्लेखनीय है कि सरकार एक तरफ बच्चो को स्कूल से जोड़ने के लिए दर्जनों योजना चला रही है वही दूसरी ओर शिक्षक खाने में इल्लियां और मेनू के हिसाब से भोजन नही देने की शिकायत पर छत्रों को ही स्कूल से भाग रहे है ।


——–––- इधर मध्यान भोजन जिला प्रभारी से चर्चा करने के लिए प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो पाई