निर्वाचक नामावली 2020 एवं मतदाता सत्यापन कार्यक्रम
बैतूल की आवााज
बैतूल उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितिन टाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 अंतर्गत कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 25 नवंबर 2019 को तथा अंतिम प्रकाशन 20 जनवरी 2020 को होगा।
आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदाताओं की आयु 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे अपना आवेदन 25 नवंबर 2019 से 24 दिसंबर 2019 के मध्य निर्धारित प्रारूप-6 में भरकर अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। सभी कार्यालय प्रमुखों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारी, जिनका नाम निर्वाचक नामावली में अभी तक नहीं जोड़ा गया है, उन्हें अपना नाम जोडऩे हेतु निर्देशित करें तथा कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों का नाम भी जोडऩे हेतु निर्देशित करें।
श्री टाले ने बताया कि इसके साथ ही मतदाता सत्यापन कार्यक्रम प्रारंभ है, जिसके अंतर्गत समस्त मतदाताओं का निर्वाचक नामावली में नाम सही होने बाबत् सत्यापन किया जा रहा है। आयोग द्वारा संचालित वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लीकेशन तथा एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से निर्वाचक नामावली में स्वयं की जानकारी का सत्यापन कर सकते हैं, ताकि निर्वाचक नामावली में समस्त मतदाताओं की जानकारी त्रुटि रहित हो सके।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री एमएल त्यागी ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को अधीनस्थ कर्मचारियों तथा उनके परिवार के मदताताओं को स्वयं के द्वारा एनवीएसपी पोर्टल पर निर्वाचक नामावली में नाम का सत्यापन करने हेतु प्रेरित करने एवं यह कार्य 10 नवंबर 2019 तक पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए हैं। किसी भी कठिनाई के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में संचालित कॉल सेंटर के दूरभाष नंबर 1950 पर मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।
समाचार