पत्रकार कल्याण परिषद प्रान्तीय अधिवेशन सतना में कल
बैतूल जिले के पत्रकार भी होंगे शामिल
बैतूल। पत्रकार कल्याण परिषद का प्रान्तीय अधिवेशन सतना में शनिवार 14 मार्च को सुबह 10.30 बजे अशोका पैलेस रीवा रोड पर आयोजित किया जा रहा है। इस प्रान्तीय अधिवेशन में बैतूल जिले के पत्रकार भी शामिल होंगे। पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेदान्ती त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम दो सत्रों में होगा। प्रथम सत्र 10.30 बजे से शुरू होगा जिसके मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया) होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीवा सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे। विशिष्ट अतिथि चित्रकूट विधायक निलांशु चतुर्वेदी सहित एड. जगन्नाथ त्रिपाठी, शंकरलाल तिवारी, पं. राजाराम त्रिपाठी, श्रीमती ममता पाण्डेय, एम.पी. त्रिपाठी प्रिज्म सीमेन्ट होंगे। द्वितीय सत्र 12.30 बजे से प्रारंभ होगा जिसके मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव होंगे तथा अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर करेंगे। विशिष्ट अतिथि में सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। प्रान्तीय अधिवेशन में प्रदेश भर से पत्रकार कल्याण परिषद के पदाधिकारी एवं अन्य प्रान्तों से भी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। दूसरे दिन 15 मार्च को पत्रकार कल्याण परिषद का दल चित्रकूट जाएगा जहां भगवान कामदनाथ की परिक्रमा, मत्तयेन्द्रनाथ की पूजा के साथ इस क्षेत्र का भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। पत्रकार कल्याण परिषद बैतूल जिला प्रभारी केपी अग्रिहोत्री, जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिन्हा, जिला महासचिव संजय द्विवेदी समेत सदस्यों मुकेश रूख्मांगद जोशी, डीआर लिल्होरे, शिवा गुप्ता, सुनील सोनी, प्रसून चौधरी, राजेश बरगले, सुनील राठौर, राजेश वर्मा, सुरेन्द्र गुप्ता आदि ने बैतूल जिलावासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने का आग्रह किया है।
पत्रकार कल्याण परिषद प्रान्तीय अधिवेशन सतना में कल