आज भोपाल में हुंकार भरेंगे जिले के रोजगार सहायक
.आज भोपाल में हुंकार भरेंगे जिले के रोजगार सहायक

बैतूल की आवाज

बैतूल। नियमितिकरण सहित अन्य मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सहायकों की हड़ताल सातवे दिन मंगलवार को भी जारी रही। 16 अक्टूबर से संगठन के आह्वान पर शुरू की गई हड़ताल जिले की सभी दसों जनपदों में जारी रही लगातार 7 दिनों से रोजगार सहायक पोस्ट ऑफिस के पास धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  ग्राम रोजगार सहायक संघ के जिलाध्यक्ष दयाराम नारे ने बताया कि विगत 10 वर्षों से हम निरंतर अपनी सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में देते आ रहे हैं। सरकार ने अपने वचन पत्र में भी हमें नियमित करने का वचन दिया था लेकिन आज तक नियमित नहीं किया गया।  इसके विरोध में आज 23 अक्टूबर को समस्त रोजगार सहायक गांधीजी की वेशभूषा धारण करके दांडी यात्रा के लिए भोपाल रवाना होंगे। विशाल रैली निकालकर सरकार को अपना वादा याद दिलाएंगे। बैतूल जिले का नेतृत्व दयाराम नारे द्वारा किया जाएगा। श्री नारे ने बताया कि न्यू मार्केट पत्रकार भवन में सभी रोजगार सहायक एकत्रित होकर रोशनपुरा चौराहा तक दांडी यात्रा निकालेंगे। मंगलवार धरना स्थल पर प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश बारस्कर, जिलाध्यक्ष दयाराम नारे, ब्लॉक अध्यक्ष सतपाल साहू, रवि शंकर निर्मले, रेवा राम पुन्डे, किशोर पारधे, प्रकाश पवार, यशवंत अतुलकर, आशीष गाडगे, महेंद्र सूर्यवंशी, दीपक लोखंडे, दिलीप यादव, राधिका गंगारे,  माया पाटणकर एवं बैतूल के समस्त ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।