आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एकता यूनियन का छठवां राज्य सम्मेलन 19 और 20 को 
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एकता यूनियन का छठवां राज्य सम्मेलन 19 और 20 को 

सम्मेलन को लेकर व्यापक तैयारी, राष्ट्रीय महासचिव कामरेड एआर सिंधु बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल 

सीटू के प्रांतीय महासचिव कामरेड प्रमोद प्रधान करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन 

बैतूल। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन का दो दिवसीय छठवां राज्य स्तरीय सम्मेलन बैतूल में 19 और 20 अक्टूबर को होने जा रहा है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव एवं सीटू की राष्ट्रीय सचिव कामरेड एआर सिंधु सम्मेलन को संबोधित करेगी। सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के प्रदेश महासचिव कामरेड प्रमोद प्रधान करेंगे। यह जानकारी यूनियन की जिला सचिव सुनीता तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी। यूनियन की जिला महासचिव पुष्पा वाईकर ने बताया कि प्रदेश के 40 जिले से यूनियन के पदाधिकारी लगभग 400 डेलीगेट भाग लेंगी। यह सम्मेलन 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बैतूल गंज स्थित राधा-कृष्ण धर्मशाला में प्रारंभ होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन द्वारा बैतूल जिले व प्रदेश भर से आने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एक रैली 1 बजे दिन में कर्मचारी भवन से प्रारंभ होकर पेट्रोल पंप, बस स्टैंड होते हुए चौक पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित होगी। आम सभा को फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड रामविलास गोस्वामी, सीटू के प्रांतीय महासचिव कामरेड प्रमोद प्रधान सहित कामरेड पदमनाभन पीयूष भट्टाचार्य, यूनियन प्रदेश अध्यक्ष व प्रांतीय महासचिव कामरेड किशोरी वर्मा, यूनियन के संरक्षक कुंदन राजपाल सहित अनेक वक्ता संबोधित करेंगे। यूनियन की जिलाध्यक्ष सुनीता राजपाल ने बताया कि 19 एवं 20 अक्टूबर को राज्य सम्मेलन को लेकर पिछले 15 दिनों से जिले के विभिन्न परियोजना सेक्टर स्तर पर यूनियन के पदाधिकारी संरक्षक कुंदन राजपाल, कार्यकारी अध्यक्ष सुशीला मेहरा, कोषाध्यक्ष संगीता कनाठे, महासचिव पुष्पा वाईकर, उपाध्यक्ष सविता आर्य, सलमा खान, सचिव इंदिरा भारद्वाज, गीता मालवीय, सुनीता तिवारी, सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा बैठक आयोजित कर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील के साथ साथ आंशिक सहयोग भी प्राप्त कर रहे हैं। यूनियन की कोषाध्यक्ष संगीता कनाठे ने बताया कि बैतूल जिले में यह पहला मौका है आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं का प्रांतीय सम्मेलन होने जा रहा है। कार्यकर्ताओं में सम्मेलन को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। यह दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन 19 अक्टूबर को जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं से 12 बजे तक कर्मचारी भवन के पास एकत्र होने की अपील की है। अपील करने वालों में जिलाध्यक्ष सुनीता राजपाल, कार्यकारी अध्यक्ष सुशीला मेहरा, उपाध्यक्ष सविता आर्य, सलमा खान, योगिता शिवहरे, आशा मालवीय, सचिव सुनीता तिवारी, गीता मालवीय, रेखा खाडे, इंदिरा भारद्वाज, कोषाध्यक्ष संगीता कनाठे आदि शामिल है।