आंगनवाड़ी केन्द्रों पर व्यंजन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बेतूल की आवाज
बैतूल। पोषण अभियान जन आंदोलन घटक के तहत शुक्रवार को प्रभात पट्टन ब्लॉक की 161 आंगनवाड़ी केंद्रों पर व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान घरेलू और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों से निर्मित पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सामुहिक भागीदारी के माध्यम से लगाई। कार्यक्रम में हितग्राहियों को संतुलित आहार, तिरंगा थाली, घर में फल एवं सब्जी को धोकर खाने, पोषण विविधता की विस्तार से जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी के माध्यम से अंकुरित अनाज एवं पीले फल, सब्जियों की उपयोगिता के बारे में बताया। उल्लेखनीय है सरकार के निर्देशानुसार 11 से 21 अक्टूबर तक सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर हितग्राहियों के पोषण स्तर में सुधार के लिए यह गतिविधियां आयोजित की जा रही है।