आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम नया सवेरा योजना ने पोंछे दुर्गा के आंसू विधायक श्री निलय डागा ने प्रदान किया चार लाख रूपए की अनुग्रह राशि का स्वीकृति पत्र

आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम
नया सवेरा योजना ने पोंछे दुर्गा के आंसू
विधायक श्री निलय डागा ने प्रदान किया चार लाख रूपए की अनुग्रह राशि का स्वीकृति पत्र
कोलगांव में आयोजित खण्ड स्तरीय शिविर में 21 हितग्राहियों को अनुग्रह राशि के स्वीकृति पत्र वितरित
चार हितग्राही लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित

बैतूल, 18 अक्टूबर 2019
बैतूल विकासखण्ड के ग्राम टाहली निवासी दुर्गाबाई आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को कोलगांव में आयोजित खण्ड स्तरीय शिविर में अपनी आंखों मेें आंसू भरे हुए मदद की दरकार लेकर पहुंची। उसके पति की लगभग छ: माह पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। परिवार के पास काफी कम जमीन होने से वह आर्थिक तंगी से परेशान थी, साथ ही उसके दो छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई को लेकर भी। शिविर में उसे नया सवेरा योजनांतर्गत बैतूल विधायक श्री निलय डागा ने चार लाख रूपए की अनुग्रह राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। शिविर से वापस लौटते समय उसके चेहरे पर संतोष था कि सरकार ऐसे कठिन समय में उसके साथ है। यह राशि उसके परिवार की आजीविका के लिए काफी मददगार साबित होगी। इस शिविर के माध्यम से नया सवेरा योजनांतर्गत असंगठित पंजीकृत श्रमिकों की सामान्य मृत्यु के 20 अन्य प्रकरणों में उनके परिजनों को दो-दो लाख रूपए की सहायता के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी भी मौजूद थे।



चार हितग्राहियों को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ
  -----------------  

शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत गोराखार की कु. चाहत छाया-रामनाथ, कोलगांव की कु. प्रिया शीतल-राजू धाकड़, कु. पूर्विका पूजा-कृष्णकुमार झाड़े एवं कु. सेजल सविता-जितेन्द्र को विधायक श्री निलय डागा द्वारा बचत योजना के ई-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन बचत प्रमाण पत्रों के परिपक्व होने पर कन्या को एक लाख 18 हजार रूपए की राशि मिलती है। 


पन्नालाल को मिली ऋण पुस्तिका
  -----------------  

शिविर में विधायक श्री निलय डागा ने ग्राम हाथीडिंगर निवासी पन्नालाल पिता जालमसिंह को उसकी भूमि की ऋण पुस्तिका भी प्रदान की।


सरकार जनहितैषी कार्यों के लिए प्रतिबद्ध

आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण हो-विधायक श्री डागा
  -----------------  

शिविर को संबोधित करते हुए विधायक श्री निलय डागा ने कहा कि सरकार जनहितैषी कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से समस्याओं के निराकरण के सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही पात्र हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में समस्त स्टाप डेमों में पानी रोकने का कार्य शीघ्रता से किया जाना चाहिए। साथ ही उपयुक्त स्थानों पर बोरी बंधानों का निर्माण भी कराया जाएगा। जल संरक्षण के कार्य में स्थानीय ग्राम पंचायतें अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त होने वाली आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण किया जाए। 

शिविर में 145 आवेदन प्राप्त, 87 निराकृत
-----------------

शिविर में आमजन की समस्याओं से संबंधित 145 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 87 मौके पर निराकृत किए गए, शेष के निराकरण के लिए समय-सीमा प्रदान की गई। 


विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए
  -----------------  

शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टॉलों का भी अतिथियों ने अवलोकन किया।