अध्यक्ष समेत पार्षदों ने की प्रधानमंत्री आवास की सूची का अनुमोदन करने की मांग
अध्यक्ष समेत पार्षदों ने की प्रधानमंत्री आवास की सूची का अनुमोदन करने की मांग

अपर कलेक्टर से मुलकात कर बैतूलबाजार में पात्र लोगों को हो रही परेशानी से कराया अवगत

अपर कलेक्टर ने जल्द ही जांच पूरी कर हल निकालने का दिया भरोसा

बैतूल की आवाज 

बैतूल। प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों की सूची का जिला स्तर से अनुमोदन न होने के कारण पिछले कई महीने से बैतूलबाजार, बैतूल, आमला और मुलताई नगरीय निकायों के लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। बैतूलबाजार नगर में ही 107 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए आवेदन दिए थे और जल्द राशि मिलने की उम्मीद थी लेकिन कई महीने गुजर जाने के बाद भी उनके बैंक खाते में राशि जमा नही हो पाई है। जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सुधाकर पवार ने गुरूवार को समस्त पार्षदों के साथ अपर कलेक्टर साकेत मालवीय के पास पहुंचकर समस्या बताई। अपर कलेक्टर ने बताया कि पूरा मामला उनके संज्ञान में हैं और इसके संबंध में जल्द ही सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण की बैठक बुलाई जा रही है। सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ मिल सके यही प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही पात्र हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन कर दिया जाएगा। नगर परिषद बैतूलबाजार के अध्यक्ष सुधाकर पवार ने अपर कलेक्टर को बताया किनगर में पहले फेज में 248 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। इसके बाद दूसरे फेज के लिए 107 लोगों के द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए थे जिनका परीक्षण राजस्व विभाग की टीम के द्वारा किया गया और उसके बाद सूची का अनुमोदन कराने के लिए जिला कलेक्टर के पास प्रस्तुत की गई है। सूची के अनुमोदन का इंतजार लंबे समय से हितग्राहियों के द्वारा किया जा रहा है और लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं। अपर कलेक्टर से मुलाकात करने वालों में नगर परिषद अध्यक्ष सुधाकर पवार, पार्षद सुनील पवार, मयंक वर्मा, सुरेश गायकवाड़, सुनील बनकर, सुभाष राठौर, कपिल पंडिया, नीलेश कामतकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश राठौर, विलास सायरे, निषि वर्मा, राजेन्द्र पवार, बब्बी वर्मा, मदन राठौर, पवन राठौर, कैलाश राठौर, विजय पानकर, अशोक घोटे समेत अन्य मौजूद रहे।