अजाक्स की बैठक 
अजाक्स की बैठक 

बैतूल। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स की जिला स्तरीय बैठक आज रविवार को दोपहर 1 बजे से अंबेडकर भवन पंचशील बौद्ध विहार सदर बैतूल में आयोजित की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता अजाक्स के जिलाध्यक्ष अनिल कापसे द्वारा की जाएगी। जिला सचिव धनराज चंदेलकर एवं नरेश झरबड़े ने बताया कि इस बैठक में आगामी आयोजित किए जाने वाले जिला सम्मेलन, संगठन की सदस्यता अभियान पर समीक्षा, संघ की गतिविधियों सहित अन्य लंबित मुद्दों पर चर्चा की जावेगी। मीडिया प्रभारी नरेंद्र खातरकर ने सभी जिला, तहसील एवं विकासखंड स्तरीय पदाधिकारियों से अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की है।