अवैध रेत परिवहन करते सात डम्पर जब्त

अवैध रेत परिवहन करते सात डम्पर जब्त
बैतूल, 23 अक्टूबर 2019


बैतूल की आवाज
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. के नेतृत्व में मंगलवार की रात जिले में अवैध खनिज परिवहन की धरपकड़ के लिए चलाई गई सघन मुहिम के फलस्वरूप रेत का अवैध परिवहन करते हुए सात डम्पर जब्त किए गए हैं। 
जिला खनिज अधिकारी श्री शशांक शुक्ला ने बताया कि दो डम्पर सालीढाना में पकड़े गए हैं, एक डम्पर भैंसदेही में पकड़ा गया है, जिनका संबंधित थाना क्षेत्रों में रखा गया है। इसी तरहचार डम्पर पुलिस थाना कोतवाली में खड़े करवाए गए हैं। एक डम्पर अन्य जिले की रॉयल्टी पर अवैध रेत परिवहन करते हुए पाया गया है। उक्त सभी पकड़े गए डम्परों पर नियमानुसार प्रकरण बनाकर कार्रवाई की जा रही है।