बैतूल की आवाज बैतूल

बैतूल की आवाज 


बैतूल43 लाख की वित्तीय अनियमितता छुपाने महिला सरपंच ने की थी झूठी शिकायत 
ग्राम पंचायत धामन्या के सचिव पर लगाया था छेड़छाड़ का झूठा आरोप 
बैतूल। झल्लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धामन्या के सचिव पर विगत 27 अगस्त को महिला सरपंच कैलो बाई ने झल्लार थाने में छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के बाद विवादों में घिरे सचिव रमेश येवले ने जिला पंचायत सीईओ को आवेदन देकर सरपंच के खिलाफ कई वित्तीय अनियमितता करने के आरोप लगाए थे। सचिव रमेश येवले का कहना था कि सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार उजागर करने के चलते उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता महिला सरपंच एवं सचिव रमेश येवले ने अपना अपना पक्ष रखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन प्रेषित किया था। मामला कलेक्टर एसपी के संज्ञान में आने के बाद शिकायतों का निराकरण करने के लिए जांच दल गठित करने के निर्देश दिए गए थे। इस मामले में जनपद पंचायत भीमपुर द्वारा पांच सदस्यीय दल गठित कर 5 सितंबर को जांच कार्रवाई पूर्ण की गई। जांच प्रतिवेदन के अनुसार सरपंच श्रीमती कैलो बाई बारस्कर द्वारा 4834172 रुपये की वित्तीय अनियमितता करना सामने आया है। ग्राम पंचायत धामन्या के निर्माण कार्यो में शासकीय योजनाओं के तहत प्राप्त शासकीय से कुल 43 लाख  34 हजार 172 रूपए की वित्तीय अनियमिता सरपंच श्रीमती कैलोबाई बारस्कर, ग्राम पंचायत सचिव वामनराव मुंडे, सुरेन्द्र पहाड़े, सुरेश राठौर तथा प्रभारी ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक , महेश बेले द्वारा ग्राम पंचायत धामन्या के कार्यकाल में की जाना पाया गया है। 
लाखों की हुई बंदरबाट
वित्तीय अनियमितता की राशि हेतु सरपंच श्रीमती कैलोबाई बारस्कर 21 लाख 67 हजार 86 रूपए, ग्राम पंचायत सचिव वामनराव मुण्डे 1 लाख 59 हजार 22 रूपए, सुरेन्द्र पहाड़े  32 हजार 824 रूपए,  सुरेश राठौर 4 लाख 99 हजार 644 रूपए, अलकेश राठौर 6 लाख 48 हजार 275 रूपए एवं महेश बेले 8 लाख 27 हजार 321 रूपए की शासकीय राशि का गबन करने के दोषी पाये गये हैं। जॉच प्रतिवेदन मेंं यह तथ्य सामने आया है कि सरपंच श्रीमती कैलोबाई बारस्कर द्वारा रमेश येवले ग्राम पंचायत सचिव धामन्या के विरूद्ध पुलिस थाना झल्लार में दर्ज पुलिस प्राथमिकी रिपोर्ट द्वेषपूर्ण भावना से दर्ज की गई है। प्रतिवेदन में श्री येवले की उत्तम शासकीय कार्य प्रणाली तथा सुशिष्ट व्यक्तिगत व्यवहार भी अच्छे चरित्र का सूचक होना बताया गया।