छठवां राज्य सम्मेलन संपन्न
सम्मेलन को सफल बनाने वालों को मंच से किया सम्मानित 
बैतूल की आवाज
बैतूल। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एकता यूनियन का छठवां राज्य सम्मेलन 20 एवं 19 अक्टूबर को संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में राज्य उपाध्यक्ष के लिए बैतूल जिले से सुनीता राजपाल व राज्य समिति में पुष्पा वाईकर, संगीता कनाठे को चुना गया। इन साथियों को सभी ने बधाई दी। इस सम्मेलन को सफल बनाने में मुख्य रूप से यूनियन की जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सुशीला मेहरा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, शकुन आर्य, सविता आर्य, योगिता शिवहरे, माया मालवीय, सलमा खान व सचिव सुनीता तिवारी, इंदिरा भारद्वाज, गीता मालवीय, रेखा खाड़े, किरण सराठे, ललिता वर्मा, कोषाध्यक्ष संगीता कनाठे, कामिनी वर्मा, गीता साहू, रीना गुप्ता, संगीता पवार, उषा नागले, शकुन आर्य, आदि समस्त जिला कमेटी सदस्य एवं जिले के सहयोगी कार्यकर्ता सहायिका बहनों का सहयोग व प्रयास से सफल हुआ। जिसके लिए यूनियन आभार व्यक्त करती है। सम्मेलन के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव एआर सिंधु द्वारा मंच से माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं जिले के समस्त साथियों को इस सम्मेलन की सफलता के लिए बधाई दी। बधाई देने वालों में यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड विद्या खंगार, प्रांतीय महासचिव कामरेड किशोरी वर्मा, कोषाध्यक्ष हाजरा काजमी, सहायक महासचिव कमलेश शर्मा आदि शामिल है। यह जानकारी यूनियन की अध्यक्ष सुनीता राजपाल, महासचिव पुष्पा वाईकर द्वारा दी गई।