दैवेभो महासंघ की बैठक कल
बैतूल। मध्य प्रदेश कार्यभारित दैवेभो स्थाई कर्मी महासंघ की बैठक 20 अक्टूबर दिन रविवार को कॉलेज चौक स्थित सागौन बाबा दरबार में आयोजित की गई है। महासंघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा बाड़बुदे ने बताया कि बैठक में स्थाई कर्मियों की वेतन विसंगति, नियमितीकरण एवं अनुकंपा नियुक्ति पात्रता, सातवें वेतनमान का लाभ, चिकित्सा, आवास, अवकाश सुविधा का लाभ, वन विभाग में कार्यरत वन सुरक्षा समिति एवं चौकीदारों की वरिष्ठता सूची, वेतन न्यूनतम 3 हजार रुपए दिए जाने, वन्य प्राणियों एवं वन चोरों के हमले पर मुफ्त चिकित्सा एवं मुआवजा दिए जाने पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि महासंघ द्वारा कई बार अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। लेकिन प्रशासन हमारी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। इस संबंध में विस्तृत चर्चा कर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। श्री बाड़बुदे ने संगठन के सभी सदस्यों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।