एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बैतूल, 17 अक्टूबर 2019
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति हब योजना का एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम बुधवार 16 अक्टूबर को शासकीय जेएच कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हब के नोडल अधिकारी श्री अनिल थागले, प्राचार्य जेएच कॉलेज डॉ. केआर मगरदे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री एसएन मनोते उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्री मनोते ने हब की योजनाओं के साथ भारत सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री ब्रज आशीष पांडे द्वारा उद्यमिता विकास की यात्रा तथा वास्तविक उद्यमिता की जानकारी दी गई। हब के नोडल अधिकारी श्री थागले द्वारा उद्यमिता, विपणन तथा सामान्य व्यवसाय प्रबंधन के साथ जैम एवं लघु उद्योग निगम की पंजीयन तथा उपार्जन प्रक्रिया के साथ शासकीय क्रय की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।