ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों की ओरल स्क्रीनिंग का अभियान जारी
बैतूल, 17 अक्टूबर 2019
बैतूल की आवाज. जिले को ओरल कैंसर की संभावनाओं से मुक्त बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों बच्चों की ओरल स्क्रीनिंग की जा रही है। गुरूवार 17 अक्टूबर को विकासखण्ड भैंसदेही के ग्राम पोहर, निपान्या, थपोड़ा एवं मालेगांव के स्कूली बच्चों की ओरल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों को गुटखा/तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी भी दी गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों की ओरल स्क्रीनिंग का अभियान जारी