कल पंचशील बौद्ध विहार में होगा धम्म ग्रंथ वाचन
20 अक्टूबर को लार्ड बुद्धा टीवी चैनल नागपुर द्वारा विभिन्न बौद्ध विहारों में कार्यक्रमों की शूटिंग होगी
बैतूल। पंचशील बौद्ध विहार प्रबंधन समिति सदर बैतूल द्वारा निर्णय लिया गया है कि धर्म प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रति रविवार सुबह 9 बजे से पंचशील बौद्ध विहार में वंदना एवं धम्म ग्रंथ वाचन होगा। रविवार दिनांक 20 अक्टूबर को लार्ड बुद्धा टीवी चैनल नागपुर द्वारा विभिन्न बौद्ध विहारों में धम्म कार्यक्रमों का निम्नानुसार सुटिंग कार्यक्रम होगा। पंकज अतुलकर स्वतंत्रत प्रदेश प्रभारी भीमसेना ने बताया कि पंचशील बौद्ध विहार सदर बैतूल में सुबह 9 बजे से व अशोका बौद्ध विहार कालापाठा बैतूल में सुबह 10.15 बजे से और आनंद बौद्ध विहार मुलताई में शाम 6 बजे से वंदना, धम्म एवं बाबा साहब पर आधारित प्रश्नोत्तरी, विभिन्न सहभागी उपासकों, उपासिकाओं के सक्षातकार की सूटिंग की जाएगी। पंचशील बौद्ध विहार प्रबंधन समिति ने अपील की है कि सभी निर्धारित समय से पूर्व बौद्ध विहारों में श्वेत वस्त्र धारण कर कार्यक्रम में सहभागी बनें।
कल पंचशील बौद्ध विहार में होगा धम्म ग्रंथ वाचन