कलेक्टर श्री नायक ने स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया

कलेक्टर श्री नायक ने स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया
बैतूल, 23 अक्टूबर 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने बुधवार 23 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत हृदय रोग से पीडि़त 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के उपचार हेतु आयोजित स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने हृदय की शल्य चिकित्सा हेतु कुल दर्ज बच्चों की जानकारी ली एवं विस्तृत रूप से चिकित्सकों से चर्चा की।
कलेक्टर श्री नायक ने कम वजन वाले बच्चों के उपचार की आगामी प्रक्रिया पर निर्देश दिये। साथ ही व्हीएसडी (वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट) एवं एएसडी (एट्रिअल सेप्टल डिफेक्ट) के चिन्हित बच्चों के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर छूटे हुये बच्चों हेतु आगामी शिविर आयोजन के निर्देश दिये। शिविर में जेके हास्पिटल एण्ड एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल, सिंद्धाता रेडक्रास सुपरस्पेशिलिटी भोपाल से आये चिकित्सकों द्वारा 46 बच्चों का परीक्षण किया गया। शिविर में सिविल सर्जन डॉ. जी.सी. चौरसिया, आरएमओ डॉ. एके पांडे एवं आरबीएसके के चिकित्सक मौजूद रहे