जिले में नवाचार
बैतूल, 15 अक्टूबर 2019
बैतूल की आवाज. कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक के निर्देशानुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में आवश्यक जानकारी के सूचना फलक तैयार करवाए जा रहे हैं। इन सूचना फलकों पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, उप सरपंच व सहायक सचिव के नाम एवं मोबाइल नंबर तथा सीएम हेल्पलाइन-181, एम्बुलेंस-108, पुलिस-100 एवं स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) हेल्पलाइन-18002335555 जैसे आवश्यक नंबर प्रदर्शित होंगे। जिले की ग्राम पंचायतों में आमजन की जानकारी के लिए इस प्रकार के सूचना फलक लगाए जा रहे हैं।