कोलगांव में विकासखण्ड स्तरीय शिविर 18 अक्टूबर को

कोलगांव में विकासखण्ड स्तरीय शिविर 18 अक्टूबर को
बैतूल, 17 अक्टूबर 2019
आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से ग्राम पंचायत कोलगांव में विकासखण्ड स्तरीय शिविर 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। 
प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन और शासन को ग्रामीण नागरिकों के और करीब ले जाना, नागरिकों की समस्याओं/शिकायतों का निवारण करना, नागरिकों की विकास संबंधी मांगे प्राप्त करना और उन्हें पूरा करना, प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करना एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का निरीक्षण तथा निगरानी करना है।