कुनखेड़ी के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 
कुनखेड़ी के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बैतूल।की आवाज.

 

 बैतूल जनपद पंचायत भीमपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुनखेड़ी के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार जिला मुख्यालय पहुंचकर कुनखेड़ी बालिका छात्रावास में पदस्थ श्रीमती किरण भलावी पति नवीन वर्मा की नियुक्ति निरस्त करने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर छात्रावास अधीक्षिका की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती किरण भलावी जहां भी पदस्थ रही है उनका कार्यकाल हमेशा विवादित रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि 2007 से लेकर आज तक श्रीमती किरण भलावी ने किसी भी स्कूल में शैक्षणिक कार्य नहीं किया। वह अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते नेताओं के बल पर छात्रावास अधीक्षिका पद पर ही अपनी नियुक्ति कराती रही है। ग्रामीणों का कहना है हमारी बेटियां इस छात्रावास में रहकर अध्ययन कार्य कर रही है। अधीक्षिका श्रीमती किरण भलावी जिन छात्रावासों में पदस्थ रही छात्राओं के प्रति उनका रवैया ठीक नहीं रहा है। विवादित कार्यप्रणाली के चलते ग्रामीणों द्वारा इनकी हर बार शिकायत की जाती है। गौरतलब है कि श्रीमती भलावी के कार्यकाल में चिल्लौर भीमपुर में भी एक छात्रा की मौत हो चुकी है वहीं एक छात्रा दुराचार का भी शिकार हो चुकी है। श्रीमती भलावी के कार्यकाल के दौरान उन्हें बीजादेही कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास अधीक्षिका के पद से हटाया गया। इसके बाद शाहपुर एकलव्य बालिका छात्रावास अधीक्षक पद से भी इनकी कार्यप्रणाली के चलते हटाया जा चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि श्रीमती किरण भलावी के अधीक्षिका के पद पर रहते हुए बेटियां सुरक्षित नहीं रह सकती है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने गुहार लगाई है कि छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए अधीक्षिका की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति निरस्त की जाए।