मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2019 समारोह आयोजित
बैतूल, 18 अक्टूबर 2019
मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2019 समारोह 18 अक्टूबर शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल में आयोजित किया गया। समारोह में सांसद श्री डीडी उइके, विधायक बैतूल श्री निलय डागा, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडागे्र, सीसीएफ श्री ए.के. सिंह, कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, वन मंडलाधिकारी दक्षिण श्री अशोक कुमार चौहान, उत्तर श्री पुनीत गोयल, पश्चिम श्री मयंक चांदीवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री डीडी उइके, विधायक बैतूल श्री निलय डागा एवं विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे द्वारा जैव विविधता अंतर्गत पारिस्थितिक तंत्र पर विचार व्यक्त किए गए।
प्रतियोगिता में 50 शिक्षण संस्थाओं के कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम सात टीमों का ऑडियो-विजुअल राउण्ड के लिए चयन किया गया। ऑडियो-विजुअल के सात चक्रों के फलस्वरूप मॉडल स्कूल शाहपुर प्रथम, गुरूकुल विद्या मंदिर मुलताई द्वितीय एवं ओजस स्कूल आमला की टीमें तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता टीमों को क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया। विजेता टीमों को प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि के चेक भी इस दौरान प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का संयोजन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज 2019 समारोह आयोजित