मुआवजा राशि संबंधी दस्तावेज जमा करने हेतु शिविर 23 अक्टूबर से

मुआवजा राशि संबंधी दस्तावेज जमा करने हेतु शिविर 23 अक्टूबर से
बैतूल, 21 अक्टूबर 2019
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग इन्दौर-बैतूल 59-ए के अनुविभाग बैतूल के अंतर्गत निजी कृषकों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहण की गई भूमि के कृषकों का मुआवजा राशि का भुगतान शीघ्र किया जाना है, जिस हेतु कृषकों से बैंक पास बुक, ऋण पुस्तिका आदि दस्तावेज प्राप्त किए जाने हेतु ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी, जीन एवं चिरापाटला में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
श्री पांडे ने बताया कि ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी में 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में देवगांव, गढ़ा एवं अक्तवाड़ा ग्राम के कृषक शामिल हो सकेंगे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत जीन में 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा, इसमें कुम्हली, टाहली एवं दनोरा ग्राम के कृषक शामिल हो सकेंगे। ग्राम पंचायत चिरापाटला में 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें चिरापाटला ग्राम के कृषक शामिल हो सकेंगे।