मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पर भीमसेना प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर ने जताई नाराजगी,

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पर भीमसेना प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर ने जताई नाराजगी,
.................


 बैतूल की आवाज  . बैतूल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पर भीमसेना प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर ने  नाराजगी,तजाते हए बैतूल की आवाज संपादक से चर्चा कर जिले मे चल रही गतिविधियों को  संगठन के माध्यम से  बताया की विगत 2 माह पूर्व ग्राम रगड़गाव ब्लॉक प्रभात पटट्न में उप स्वास्थ्य केंद्र जिसे बने हुए करीब 4 साल हो गए किन्तु वहाँ किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति नही की गई और भीमसेना सेक्टर टीम की शिकायत पर सी एम एच ओ को आवेदन दिया गया व बताया गया कि किसी भी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थिति नही होने के कारण 2 बच्चों की मौत हो गई है और आगे ऐसी घटना न हो  इसके लिये विभाग के अधिकारी को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द कर्मचारी की स्थाई रूप से पदस्थ करना चाहिए, वही सी एम एच ओ द्वारा लापरवाही बरती  जा रही है फिर भी उन्हें कई बार फोन नं9425818495 पर फोन करके समस्या बताई गईऔर  बार बार फोन लगाने पर 2 माह में केवल एक बार सफाई कर पुनः बन्द कर दिया हॉस्पिटल ।
भीमसेना के पंकज अतुलकर ने बताया कि दिनांक 18/10/19 को दोपहर 3 बजे पुनः फोन किया गया 3 बार फोन करने पर सी एम एच ओ साहब ने फोन उठाया फिर बातो को घुमाकर बोले जांच करवाते हैं और फोन काट दिये जिस पर असन्तुष्ट होकर पुनः फोन किया बाद में उनके द्वारा असभ्य रूप से बात की गई और बोला गया तुम्हे ही उनकी चिंता  करने  की जरूरत नही है शासन अपने हिसाब से काम कर रहा  है साहब ने कई 
 तरह तरह की बात की गई, उस पर अतुलकर ने कहा ठीक है सर पर आप अपने कार्य के प्रति सजग नही है आप लोगो की लापरवाही के कारण ही पूर्व में2  मौत हो चुकी है  
औऱ आगे न हो कि लिए सगठन के माध्यम से चेतावनी दी है कि यदि जल्दी कार्यवाही नही की गई तो संगठन की शक्ति समाज हित में विभाग मे अधिकारयो  की लाफलवाही के खिलाफ धरना पर दशन व ज्ञापन माध्यम से आवाज उठाकर 
सबक सिखाने का कार्य करेंगे।