नियमितीकरण की मांग को लेकर आज से कलम बंद हड़ताल पर ग्राम रोजगार सहायक

नियमितीकरण की मांग को लेकर आज से कलम बंद हड़ताल पर ग्राम रोजगार सहायक


बैतूल की आवाज. बैतूल.


 बैतूल.  नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सहायक आज 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक कलम बंद हड़ताल करेंगे। संगठन के जिला अध्यक्ष दयाराम नारे ने बताया कि समस्त ग्राम रोजगार सहायक आज से जिला स्तर पर टेंट लगाकर नियमितीकरण की मांग उठाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में मध्यप्रदेश शासन को 15 अक्टूबर तक मांग पूरी करने को लेकर समय दिया गया था। मांग पूर्ण नहीं होने के चलते प्रांतीय आह्वान पर हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।