<no title>48 समितियों के कृषकों को वितरित किए ऋण माफी के प्रमाण पत्र
48 समितियों के कृषकों को वितरित किए ऋण माफी के प्रमाण पत्र

बैतूल की आवाज

मुलताई। जिला सहकारी बैंक के तत्वावधान में बुधवार अरिहंत मैरिज लॉन में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 5 शाखाएं मुलताई, आमला, खेड़ीकोर्ट, रायआमला एवं प्रभात पटटन के बैंकों की 48 सहकारी समितियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सुखदेव पांसे, मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग , विशिष्ठ अतिथि  अनुराग मिश्रा एवं कमल सोनी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष  अरूण गोठी( प्रशासक ) जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैतूल सहित समितियों के कृषकगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में आयोजक द्वारा मंत्री श्री पांसे का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांसे ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा कृषकों से किया वादा उनका कर्ज माफ कर पूर्ण किया है और सहकारी बैंक की समितियों द्वारा चलाई जा रही योजनाएं प्रमुख खाद्य, बीज एवं किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को ऋण की सविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। साथ ही महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुज्य बापू जी ही विश्व में एक मात्र ऐसे व्यक्ति है जिन्हें सत्य और अहिंसा के कारण पूरा विश्व मानता है और उनके दिखाये गये मार्ग पर पूरा विश्व अमल कर रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक पीआर बोडखे, संजय यादव, एलके श्रीवास्तव, नवनीत मालवीय, मनोज मालवे, तिरूपति एरूलू , अमरचंद अग्रवाल, बलराम बारंगे, हेंमत मानकर, बंदु बारंगे, मारोती पंवार, मिश्रीलाल धाकड़, जगदीश पंवार, बाबाराव ठाकरे, विजय गावंडे, दीपक रघुवंशी, सुरेश करोले, सुमित शिवहरे, शिवशंकर मानकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्री श्री पांसे द्वारा सभी 48 समितियों के कृषकों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।