बैतूल की आवाज...प्रिया आर्ट ग्रुप बैतूल एवं सतपुड़ा आईटीआई भारत भारती संयुक्त के तत्वाधान में छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला गंज बैतूल में आयोजित की गई। कार्यशाला में कक्षा 10वीं से 12वीं की छात्राओं को भविष्य बनाने के लिए और पढ़ाई के साथ-साथ चित्रकला, डांस की जानकारी छात्राओं को शिक्षकों द्वारा प्रदान की गई। सतपुड़ा आईटीआई भारत भारती के संचालक लोकेश अड़लक ने छात्राओं को भविष्य में लेने वाले विषयों के समय किन आधारों को रखकर अपना निर्णय लेना चाहिए, ताकि वह अपना भविष्य उज्जवल बना सके । इस दौरान पढ़ाई के नुस्खों के बारे में बताया गया। डांस एकेडमी के संचालक सोनू ठाकुर ने भविष्य में डांस की स्पेशल कार्यशाला आयोजित करने की बात कही। श्री तिवारी ने कला के क्षेत्र में भविष्य निर्माण नि:शुल्क कार्यशाला उनके स्कूल में आयोजित करने का प्रस्ताव शाला की प्राचार्या के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कन्या शाला विशाल हिंदू वाहिनी संगठन की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला सहित शिक्षक, संजय शुक्ला उपस्थित थे।
प्रिया आर्ट ग्रुप बैतूल एवं सतपुड़ा आईटीआई भारत भारती संयुक्त के तत्वाधान में छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला गंज बैतूल में आयोजित की गई।