सातवां वेतनमान के भुगतान के लिए अध्यापक शिक्षकों ने भरी हुंकार रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सातवां वेतनमान के भुगतान के लिए अध्यापक शिक्षकों ने भरी हुंकार

रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 

बैतूल की आवाज.. आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर रविवार जिले के सैकड़ों अध्यापक, शिक्षकों ने  सातवें वेतनमान की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। अध्यापक शिक्षकों ने सुबह 11 बजे कर्मचारी भवन से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। रैली में अध्यापकों ने सातवें वेतनमान, अनुकंपा, क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित अन्य लंबित मांगों के लिए हुंकार भरी। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार श्री कालभोर को सौंपा। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनयसिंह राठौड़ ने बताया कि अध्यापक संवर्ग को शिक्षक संवर्ग में शामिल किए हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत गया है। लेकिन आज तक शासन ने शिक्षक संवर्ग के समान वेतन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराईं। इस संबंध में बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई निराकरण नहीं होने के कारण जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कर शासन का ध्यानाकर्षण किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में विनयसिंह राठौड़, आजाद राजपूत, हेमराज बेले, देवानंद धुर्वे, दिनेश वर्मा, दिनेश साहू, दशरथ धुर्वे, कैलाश राठौर, कैलाश धाकड़, कमलेश, महेंद्र भारती, हरिशंकर धुर्वे, मुकेश उपराले सहित सैकड़ों अध्यापक शिक्षक शामिल थे।

यह है प्रमुख मांग

उच्च माध्यमिक शिक्षक को को प्राचार्य पद पर पदोन्नति किया जाए, सातवे वेतन का निर्धारण कर भुगतान किया जाए, कमोन्नति से वंचित समस्त अध्यापक संवर्ग को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए, वेतन भुगतान प्रतिमाह शासन के आदेशानुसार माह की एक तारीख को किया जाए, नवीन शिक्षक संवर्ग में संविलियन से वंचित-लंबित अध्यापकों का संविलियन शीघ्र किया जाए, आईएफएमआईएस कोड जनरेट करने की कार्यवाही यथाशीघ्र हो, माह अक्टूबर-2019 का वेतन भुगतान दीपावली अवकाश के पूर्व करे, हडताल अवधि 2016-17 के वेतन का भुगतान किया जाये।