सातवां वेतनमान के लिए 20 को धरना प्रदर्शन करेंगे अध्यापक शिक्षक
बैतूल। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर 20 अक्टूबर को जिले के सैकड़ों अध्यापक, शिक्षक कर्मचारी भवन के सामने एकत्रित होकर सातवें वेतनमान के मासिक भुगतान के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि अध्यापक संवर्ग को शिक्षक संवर्ग में शामिल किए हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत गया। लेकिन आज तक शासन ने शिक्षक संवर्ग के समान वेतन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करार्ई। इस संबंध में बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई निराकरण नहीं होने के कारण अब जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कर मांगों के निराकरण के लिए मांग करेंगे। 20 अक्टूबर को समस्त अध्यापक शिक्षक सुबह 11 बजे कर्मचारी भवन के पास एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे। श्री राठौड़ ने समस्त अध्यापक शिक्षकों से अपील जारी करते हुए कहा साथियों अब की बार जोर लगाना हैं, सातवें को हमारे खाते में लाना है। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन और रैली में आकर अपना फर्ज निभाना है। उल्लेखनीय है कि अध्यापक शिक्षकों द्वारा छठवें वेतनमान का एरियर की द्वितीय किस्त, हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान, क्रमोन्नति से वंचित शिक्षकों-अध्यापक को क्रमोन्नति का लाभ, आईएफएमआईएस कोड जारी करने की कार्यवाही शीघ्र करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।