सड़क दुर्घटना में मृतक हाकी खिलाड़ियों को स्काउट शिविर में श्रृदांजलि दी

सड़क दुर्घटना में मृतक हाकी खिलाड़ियों को स्काउट शिविर में श्रृदांजलि दी


आर डी पाटिल बैतूल
बैतूल भारत भारती जामठी में संचालित स्काउट गाइड शिविर में श्री पी आर कोषे जिला मुख्य आयुक्त श्री एल एल सुनारिया जिला कमिश्नर स्काउट श्री एस के दवण्डे डीटीसी बैतूल एवं शिविर प्रतिभागियों ने होशंगाबाद के पास हुई सड़क दुर्घटना में मृत एवं घायल हाकी खिलाड़ियों के प्रति मौन सभा में शोक प्रकट किया। इस अवसर पर जिला सचिव एस आर डोंगरे ने कहा कि ऐसे हादसे अत्यंत गतिशील जीवन शैली के कारण होते हैं। हमें अनुशासित एवं सुव्यवस्थित जीवन शैली अपनाकर सुरक्षित जीवन जीने की शिक्षा समाज में देना है। शिविर में श्री सी के गाडगे जिला स्काउटर एम आर बारस्कर अडलक व शुक्ला जी तथा श्रीमती शशीकला  बामने व सरोज बारस्कर ने भी गाइड शिविर के ओर से संवेदनाएं प्रकट की।