समाजसेवा के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास किया जाता है: डॉ. केआर मगरदे

समाजसेवा के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास किया जाता है: डॉ. केआर मगरदे
जिला स्तरीय रासेयो अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न
बैतूल। की आवाज. बैतूल
जेएच कॉलेज बैतूल में स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिला स्तरीय रासेयो अभिमुखीकरण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. केआर मगरदे, जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोंगरे, पूर्व प्राचार्य बीआर पवार, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जगदीश उइके, डॉ. साधना डहेरिया, डॉ. जीपी साहू, डॉ. सरोज पाटिल राष्ट्रीय इंदिरा गांधी रासेयो पुरस्कार प्राप्त इबरार कुरैशी एवं 150 स्वयंसेवकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉ. केआर मगरदे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से समाजसेवा के माध्यम से विद्यार्थी का व्यक्तित्व विकास किया जाता है। डॉ. सुखदेव डोंगरे ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा संपूर्ण रासेयो की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रो. जगदीश उईके ने कहा रासेयो से छात्र में भाषण देने की वकतव्य कला विकसित होती है। पूर्व प्राचार्य बीआर पंवार ने बैतूल जिले में रासेयो के परिदृश्य पर प्रकाश डाला। डॉ. जीपी साहू ने कहा शिविर के माध्यम से स्वयं सेवक ग्रामीण परिवेश में परिचित होते हैं। डॉ. साधना डेहरिया ने कहा कि छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न करने का सतत् माध्यम है। वरिष्ठ स्वयं सेवक इबरार कुरैशी ने कहा रासेयो के माध्मय विदेश में जाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है। मंच संचालन प्रो. संतोष पवार, राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त प्रवीण परिहार एवं सोमचंद साहू द्वारा किया गया। आभार डॉ. जी.पी. साहू ने किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी नील प्रभा खांडवे, दिनेश गोहिते, प्रो. अनिल सोनी, प्रो. संदीप राने, दलनायक ललित तायवाड़े, दिपाली पाण्डे, संजय उईके, मोहन परमार, मनीष कोसे, संजय कलमे, मनीष कोसे, दुर्गेश कुमरे, रिया घिडोडे, खुशबू साहू, शुभांगी हुरमोड़े, सलोनी बर्वे, मुस्कान बेले का सक्रिय योगदान रहा।