तहसीलदार के नेतृत्व में लार्वा विनिष्टीकरण करने स्कलों में पहुंचे अधिकारी 
बैतूल की आवाज
चिचोली। कलेक्टर तेजस्वी एस नायक के निर्देश पर चिचोली तहसीलदार श्रीमती लवीना घाघरे ने सीईओ जनपद पंचायत चिचोली डॉ.ईश्वर सिंह वर्मा के सहयोग से विकास खण्ड चिचोली के समस्त प्रायवेट स्कूलों में एंटी डेंगू ड्राइव संचालित कर लार्वा और लार्वा जन्य परिस्थितियां विनष्टीकरण के साथ स्कूल स्टॉफ को इस गतिविधि को नियमित संचालित करने के निर्देश दिए। विकास खण्ड चिचोली में तहसीलदार के निर्देशन में संचालित इस केम्पेन में सीईओ डॉ.ईश्वर सिंह वर्मा, परियोजना अधिकारी रितेश पटेल, बीआरसी दीपक महाले, बीएमओ डॉ.राजेश अतुलकर, बीईई अनिल कटारे, बीपीएम विनित आर्य, एमटीएस पंकज डोंगरे, बीसीएम डीडी झरबड़े उपस्थित रहे। तहसीलदार द्वारा गठित टीम के राजस्व निरीक्षक उत्तम पारधे, बीएसी सोमू इवने, एएनएम ई.थामस ने महर्षि दयानंद इंग्लिश स्कूल चिचोली मेेंं पहुंचकर एंटी डेंगू ड्राइव संचालित कर लार्वा और लार्वा जन्य परिस्थितियां विनष्टीकरण के साथ स्कूल स्टॉफ को इस गतिविधि को नियमित संचालित करने के निर्देश दिए। वहीं सीईओ डॉ.ईश्वरदास वर्मा, बीएसी दिलीप परतेती, सेक्टर सुपरवाईजर केआर धामोड़े ने जमुना साहब पब्लिक स्कूल चिचोली, बीएमओ डॉ.राजेश अतुलकर, बीएसी बस्तीराम यादव, एएनएम कपूरा ईवने ने विद्या निकेतन चिचोली, बीईओ डीके शर्मा, बीएसी जितेंद्र जैसवाल, सेक्टर सुपरवाईजर आरके खोबरे ने गुरूसाहब पब्लिक स्कूल चिचोली, बीआर दीपक महाले, बीएसी गुलशन साहूकार, एएनएम सरोज धुर्वे ने राजीव गांधी विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल चिचोली, शेख सलीम खान नगर पालिका अधिकारी, रितेश पटेल परियोजना अधिकारी, सतीश बिसोने सीएसी, महेश आर्य सेक्टर सुपरवाइजर ने शारदा पब्लिक स्कूल जोगली, आरती पटेल, एसडीओपी चिचोली, संगीता पंवार, सीएसी जयश्री बुधौलिया, एएनएम फैजान बरकती उर्दू मदरसा चिचोली, शेख सलीम खान मुख्य नगरपालिका अधिकारी, अनिल गोस्वामी सीएसी, अजाबराव पोटफोड़े सेक्टर सुपरवाइजर ने स्वामी विवेकानंद स्कूल चिचोली में लार्वा विनिष्टीकरण गतिविधि संचालित की।