विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने किया जागरूक अभिभावक, शिक्षकों की बैठक संपन्न 
विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने किया जागरूक

अभिभावक, शिक्षकों की बैठक संपन्न

 

बैतूल।की आवाज. शासकीय कन्या शाला गंज में अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक दुर्गादास साहू अध्यक्ष पीटीएम की अध्यक्षता और प्राचार्य इंदु बचले की उपस्थिति में आयोजित की गई। प्राचार्य इंदु बचले ने बताया कि बैठक अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक स्तर की जानकारी दी गई वहीं शाला के अकादमिक मुद्दों से अवगत कराते हुए सुझाव देने के साथ विद्यार्थीयों को उनके शैक्षिक स्तर में सुधार लाने अभिभावकों को जागरूक किया गया। बैठक में छात्राओं की उपस्थिति  अनुपस्थिति, आचार विचार, रुचि,आदि पर चर्चा कर कमजोर बच्चो को किस प्रकार शिक्षक और पालक के द्वारा गुणवत्ता श्रेणी में लाया इस पर भी चर्चा की गई। इस समन्वय बैठक में दुर्गादास साहू पीटीएम अध्यक्ष, श्रीमती इंदु बचले प्राचार्या, एल नावंगे एचएम, श्रीमती नर्मदा डोंगरे शिक्षिका, श्रीमती शैलजा तोमर शिक्षिका, श्रीमती सरिता ठाकुर, यूएल धोटे शिक्षक, वारिज त्रिपाठी शिक्षक,  महेश गूंजेले शिक्षक सहित अभिभावक गण उपस्थित थे।