अजीत पवार के खिलाफ 70 हजार करोड़ के घोटाले की फाईल बंद की खबर का सच !
एनसीपी के लीडर अजीत पवार के खिलाफ सत्तर हजार करोड़ के सिंचाई घोटाले की फाइल बंद कर दिए जाने की खबरों को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गलत करार दिया है।
सिंचाई घोटाले से संबंधित 9 मामलों की जांच सबूतों के अभाव के चलते बंद करने की खबर मीडिया मे तेजी से फैल गई थी।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस खबर को अफवाह करार देते हुए कहा है कि सिंचाई घोटाले से जुड़े करीब 3 हजार टेंडरों की भी जांच चल रही है। एसीबी ने इसे रूटीन बताते हुए कहा जिन मामलों में पहले से जांच चल रही है वह आगे भी चलती रहेगी।
NCP चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने शरद पवार (शरद पवार के अनुसार)को बिना बताए बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना दी। इस नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस दोबारा चीफ मिनिस्टर बने और अजित पवार डेप्युटी चीफ मिनिस्टर बने हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर दावा किया कि उनके पास सरकार बनाने के लिए जरूरत से अधिक विधायकों का सपोर्ट है।