अवैध मदिरा की धरपकड़, 16 प्रकरण कायम

अवैध मदिरा की धरपकड़, 16 प्रकरण कायम
बैतूल, कीी आवाज
जिला आबकारी अधिकारी विभाग द्वारा 11 नवम्बर को भडूस, खेड़ी, ताप्ती ढाना, सैलगांव, सिमोरी, बारहलिंगा, ठेसका, चिखलीखुर्द, बरखेड़ में दबिश की गई। जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत अवैध मदिरा से संबंधित 16 प्रकरण कायम किए गए । उक्त प्रकरणों में 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 225 किलो महुआ लाहन एवं 16 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई, जिनका अनुमानित मूल्य 17830 रूपये  है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।