बैंक प्रबंधक पर एफआईर की मांग, सौंपा ज्ञापन किसानों ने कहा नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन
बैंक प्रबंधक पर एफआईर की मांग, सौंपा ज्ञापन

किसानों ने कहा नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन

बैतूल। विगत दिनों सेंट्रल बैंक आठनेर के शाखा प्रबंधक विजेन्द्र सिंह के द्वारा किसान घनश्याम धाकड़ को बंधक बनाकर रखा था। इसके विरोध में शुक्रवार को किसानों व किराड़ समाज के जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर बैंक प्रबंधक पर एफआईआर की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि किसान घनश्याम धाकड़ को प्रताडि़त करने से पूरा परिवार सदमे में है। खाता धारक किसान के साथ इस प्रकार की अभद्रता करना न्यायोचित नहीं है। किराड़ समाज के घमसु लिल्होरे व योगराज मायवाड़ ने कहा कि मैनेजर के द्वारा फर्जी केस बनाकर किसान को सामुहिक रूप से अपमानित करना न्याय संगत नहीं है। श्री धाकड़ ने कहा कि विगत समय में भी मैनेजर के द्वारा किसानों को अपमानित किया गया। लेकिन लालफीता शाही के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि समय रहते प्रबंधक पर एफआईआर कर जिले के बाहर स्थानांतरित नहीं किया गया तो संगठन व किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। परेशान किसान के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो उसकी जिम्मेंदारी संबंधित बैंक प्रबंधन की होगी। इस मौके पर पंकज हारोड़े, नारायण हारोड़े, मदनलाल डढोरे, विजेन्द्र झाड़े, कृष्णा धाकड़, तरूण खाकरे, वैभव सोलंकी, पवन धाकड़, हरिओम धाकड़ सहित अन्य किसान उपस्थित थे।