बिना रॉयल्टी के 3डम्फर पकड़ाए,राजस्व-पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,रवि राठौर रेत चोरी का तीसरा मामला हुआ दर्ज

बैतूल की आवाज 


बिना रॉयल्टी के 3डम्फर पकड़ाए,राजस्व-पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,रवि राठौर रेत चोरी का तीसरा मामला हुआ दर्ज


बैतूल। चोपना थाना क्षेत्र में बीती रात एसडीएम और चोपना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रेत चोरी कर ले जारहे 3 डंफरो को पकड़ने में साफलता हासिल की है। पकड़े गए तीनो ट्रकों के खिलाफ चोपना थाना में रेत चोरी का मामला दर्ज कर थाना परिसर में खड़े कर लिया गया हैं।
चोपना थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर एसडीएम कुमार शानू देवड़िया ओर चोपना पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात चोपना थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाको में दबिश दी गई जिसमें रेत चोरी कर ले जारहे ट्रक क्रमांक MP 48 H1231 ओर MP48 H 0749 को रेत से भरा हुआ पाया ट्रक ड्राइवर से रेत से संम्बधित रॉयल्टी मांगी गई तो वह उपलब्ध नही कर सका। इसके अलावा MP 28 H 1210 जो रेत भरने के लिए आ रहा था उसे भी थाने लाकर खडा करवालिया गया है ।पकड़े गए ट्रकों के मालिक संजय लिल्होरे,रवि राठौर के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। वंही जांच के बाद खाली ट्रक के मालिक पवन ठाकुर पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।


रवि राठौर पर 2 माह में 3 चोरी के मामले हुए दर्ज 


थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि टिकारी बैतूल निवासी रवि राठौर पर दो माह में रेत चोरी के 3 मामले दर्ज किए है ।कल रात भी रवि का डम्फर पकड़ाया इस मामले के 10 दिन पहले और डेढ़ महीने पहले भी रेत चोरी कर ले जाते हुए पकड़ा था।