जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसान हुए लाभान्वित: धरमूसिंग
18 सहकारी समितियों के एक हजार आठ सौ किसानों को बांटे ऋणमाफी प्रमाण पत्र
बैतूल की आवाज
। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैतूल के तत्वावधान में गुरूवार को भैंसदेही ब्लॉक के ग्राम गुदगांव, चिल्कापुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के तहत आयोजित कार्यक्रम में लगभग 18 सहकारी समितियों के लगभग 18 सौ किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धरमूसिंग सिरसाम, अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के प्रशासक अरूण गोठी एवं बतौर विशिष्ठ अतिथि रामू टेकाम, अनुराग मिश्रा, पंजाबराव कवड़कर, संजय मावस्कर, विनयशंकर पाठक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भैंसदेही विधायक धरमूसिंग सिरसाम ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किसानों का कर्जमाफ कर वचन पत्र में किया गया वादा निभाया है। जिससे किसान लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार चरणबद्ध रूप से किसानों का कर्जमाफ कर रही है। जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से जिले में हजारों किसानों का कर्जा मप्र शासन ने माफ किया है। साथ ही किसानों के लिए मप्र शासन विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ किसान को मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहकारी बैंक के प्रशासक अरूण गोठी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जय किसान ऋण माफी योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से किसानों का ऋण माफ किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि सहकारिता के माध्यम से कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने कहा कि रबी सीजन में किसानों को खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता है तथा किसान अग्रिम रूप से जाकर सोसायटी के माध्यम से खाद बीज प्राप्त कर सकते है। साथ ही महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुज्य बापू जी ही विश्व में एक मात्र ऐसे व्यक्ति है जिन्हें सत्य और अहिंसा के कारण पूरा विश्व मानता है और उनके दिखाये गये मार्ग पर पूरा विश्व अमल कर रहा है। सांसद प्रत्याशी रामू टेकाम ने कहा कि गांधीजी का सपना ग्राम स्वराज का था। उन्होंने सत्य,अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आजादी दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मध्यप्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंजाबराव कवड़कर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जहां किसानों का कर्जमाफ कर उन्हें आर्थिक संकट से उबार रहे है वहीं किसानों को संपन्न बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में अनेक किसान हितैषी कार्यक्रम लागू कर उन्हें जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करवा रहे है । जिससे योजनाओं का फायदा अंतिम छोर के किसान तक पहुंच सके। जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा कृषकों से किया वादा उनका कर्ज माफ कर पूर्ण किया है और सहकारी बैंक की समितियों द्वारा चलाई जा रही योजनाएं प्रमुख खाद्य, बीज एवं किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को ऋण की सविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जनपद अध्यक्ष भैंसदेही संजय मावस्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों से जो वादा किया था उन्होंने ऋण माफ कर निभाया है। कांग्रेस जो कहती है करके दिखाती है, ऋण माफी योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी लता कृष्णन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक के माध्यम से अभी तक 60 हजार किसानों का कालातीत ऋण माफ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का ऋण एनपीए हो गया था उनका भी कर्जा मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा संचालित जय किसान ऋिण माफी योजना के तहत माफ कर दिया गया। अभी तक लगभग 122 करोड़ का ऋण जिला सहकारी बैंक के माध्यम से माफ कर दिया गया है। कार्यक्रम प्रमुख रूप से धर्मराज महाले, धर्मेन्द्र मालवीय, दिलीप शिवहरे, शैलेन्द्र गुप्ता, विट्ठल गीद, अरूण सूर्यवंशी, बबन राठौर, हिरालाल सोनारे, नामदेव यादव, पिंकी तिवारी, नरेश मोरे, राहुल क्षत्रपाल, प्रमोद खांडवे, रानू ठाकुर, कमल पवार, दिनेश नागले, राजकुमार मर्सकोले एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी कर्मचारी सहित सैंकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे।