जेएच कॉलेज में गुल्हर के पौधे रोपकर मनाया मध्यप्रदेश का 63वां स्थापना दिवस
बैतूल। भीमसेना छात्र विंग एवं आईटी सेल प्रभारी रवि सिंगारे व छात्र विंग जिलाध्यक्ष अमरदीप भालेकर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के 63वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को जेएच कॉलेज में औषधीय महत्व एवं वैज्ञानिक महत्व रखने वाले गुल्हर के पौधे रोपे गए। इस अवसर जेएच कॉलेज के प्रो. अर्चना सोनारे, डॉ. सुखदेव डोंगरे, प्रो. बीआर खातरकर, पंडोले सर, जिला छात्र विंग अध्यक्ष अमरदीप भालेकर, जिला प्रवक्ता करूणा मासतकर, छात्र विंग कॉलेज अध्यक्ष विजय उजोने, महिला विंग अध्यक्ष शिखा झोड़, अंजली मंदरे, नगर प्रभारी दीक्षेश कापसे, पिंटू कासदे, ऊषा कास्दे सहित अमीन कोड़ले, गोपाल नारे, नीरज सरनकर, कमल यादव, दुर्गेश साहू, निशा, विशाला, महेश्वरी सरेयाम, महिमा सरेयाम आदि मौजूद रहे। पौधरोपण का महत्व बताते हुए प्रो. सोनारे ने बताया कि गुल्हर के पौधे में कई महिला संबंधी बीमारी एवं डायबिटीज जैसी घातक बीमारियों में गुल्हर के कच्चे फल का उपयोग करने से काफी लाभ होता है।
जेएच कॉलेज में गुल्हर के पौधे रोपकर मनाया मध्यप्रदेश का 63वां स्थापना दिवस