जिला बैतूल मैं आबकारी अमले की बड़ी कार्यवाही अवैध पेट्रोल रखने वालों के ऊपर भी कार्यवाही

जिला बैतूल मैं आबकारी अमले की बड़ी कार्यवाही अवैध पेट्रोल रखने वालों के ऊपर भी कार्यवाही


जिला बैतूल:- कलेक्टर तेजस्वी एस नायक, जिला-बैतूल के निर्देशन एवं जिला
 आबकारी अधिकारी  सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में दिनांक 27/11/2019 को आबकारी व्रत सारणी  शाहपुर एवम् फूड इंस्पेक्टर घोड़ाडोंगरी द्वारा संयुक्त  की गई  जिसमें  रानीपुर घोड़ाडोंगरी रोड के सुशील  ढाबा, सोम ढाबा, सुंदर ढाबा, चोपना के ज्योतासी होटल, सूर्य ढाबा, पप्पू  का ढाबा, सुदेव किराना दुकान पूजी,  एवम् शाहपुर छेत्र के सुखी नदी ढाबा, महाकाल ढाबा, अग्रवाल ढाबा की तलाशी लेकर ढाबा में  शराब रखने एवं पिलाने वालों एवम् गांव में  कार्यवाही कर  कुल 10 प्रकरण कायम किया जिसमें कुल 30 पाव देशी मदिरा , 7 पावर बियर , 6 पाव जिप्सी, 25 लीटर महुआ शराब एवम् 260किलो महुआ लाहन कुल मदिरा कीमत करीब 18740 रुपए,  जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम1915 संशोधन2000 की धारा 34(1) क, च  के तहत प्रकरण  कायम किया गया एवम् गांव शिव सागर, गोपी नाथ पुर, चोपना की दुकानों   में अवैध बिकने वाले पेट्रोल, डीजल की तलाशी कर कुल 6 प्रकरण कायम किए गए जिसमें कुल 102 लीटर पेट्रोल कीमत करीब 8160रू जब्त किया गया।   उक्त कार्यवाही मे आबकारी उपनिरीक्षक  श्री राजेश वट्टी आबकारी आरक्षक श्री  कुँवर शाह धुर्वे  फूड इंस्पेक्टर आशीष कुमरे द्वारा की गई है।