जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संविधान दिवस मनाया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने संविधान दिवस मनाया


बैतूल, 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर 26 नवंबर को एडीआर सभागृह में संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान विशेष न्यायाधीश श्री राकेश मोहन प्रधान एवं अपर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनोज कुमार मण्डलोई की उपस्थिति में न्यायिक अधिकारियों-कर्मचारियों, पैरालीगल वालिंटियर्स एवं पैनल लायर्स द्वारा सामूहिक रूप से भारत के संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। साथ ही मौलिक कत्र्तव्यों का भी पठन किया गया। 


...........


विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


बैतूल, 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संविधान दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर 26 नवंबर को गल्र्स कॉलेज सदर में संविधान दिवस एवं विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। 
 शिविर में न्यायाधीश श्री मनोज कुमार मण्डलोई द्वारा उपस्थित छात्राओं के साथ भारत के संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। साथ ही मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कत्र्तव्यों तथा महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में कॉलेज स्टाफ, पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री पूनम गौड़, सुश्री चन्द्रप्रभा चौकीकर, सुश्री दर्शना सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं उपस्थित थीं।


........


विश्व एनिमिया दिवस (27 नवंबर)-
एनिमिया नियंत्रण में सहायक सिद्ध हो रहा हिरण्यगर्भा मातृ मुस्कान अभियान
अभियान के तहत हो रही एनिमिक एवं हाईरिस्क महिलाओं की सम्पूर्ण देखभाल 


बैतूल, 


जिले में वर्ष 2017 के सितंबर माह से तत्कालीन संभागायुक्त नर्मदापुरम् श्री उमाकांत उमराव के मार्गदर्शन में शुरू हुआ हिरण्यगर्भा मातृ मुस्कान अभियान एनिमिया नियंत्रण में सहायक सिद्ध हो रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य ही उच्च जोखिम लक्षण वाली गर्भवती महिलाओं से गृह भेंट कर उन्हें उचित पोषण परामर्श देना है ताकि प्रसव के समय कोई जोखिम न रहे। मातृ शिशु मृत्यु में कमी हेतु स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा गृह भेंट एवं साप्ताहिक मॉनिटरिंग द्वारा घर घर भ्रमण कर महिला एवं परिजनों को समझाईश प्रदाय की जाती है। 
वर्तमान में कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक के निर्देशन में अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच की जाकर लगातार सेवायें प्रदान की जा रही हैं। एनिमिक महिलाओं को आवश्यकतानुसार आयरन सूक्रोज के इंजेक्शन लगाये जाते हैं एवं रक्ताधान किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव एवं हाईरिस्क गर्भवती माताओं को उच्च संस्था पर रेफर किया जाकर इलेक्टिव एवं इमरजेंसी सी सेक्शन ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाती है। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि जिले में विकासखंडवार कुल चिन्हित हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की संख्या-आमला-279, आठनेर-124, भैंसदेही-35, भीमपुर-154, चिचोली-162, घोडाडोंगरी-342, मुलताई-165, प्रभातपट्टन-206, सेहरा-213, शाहपुर-157 एवं शहरी क्षेत्र बैतूल में 89, कुल जिला बैतूल 1926 है, जिनका विभाग  द्वारा पूर्णत: ख्याल रखा जा रहा है।


क्या है एनिमिया
-----------------
सीएमएचओ डॉ. चौरसिया ने बताया कि महिलाओं में एनिमिया अर्थात खून की कमी ज्यादा होती है। एनिमिया की स्थिति के अंतर्गत हमारे शरीर में दो तरह की रक्त कोशिकाएं होती हैं-लाल तथा सफेद। जब रक्त में पर्याप्त मात्रा में लाल रक्त कोशिकाओं या हीमोग्लोबिन की कमी होती है वह स्थिति एनिमिया कहलाती है। बॉडी सेल्स को क्रियाशील रखने के लिये शरीर को ऑक्सीजन की जरूरत होती है, जिसे शरीर के अंगों तक पहुंचाने का कार्य हीमोग्लोबिन करता है। मगर जब शरीर में आयरन की कमी हो जाती है तो उन सेल्स को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। 
महिलाओं में यह समस्या पुरूषों के मुकाबले अधिक होती है, इसलिये महिलाओं के उचित खान-पान को बढ़ावा देना चाहिये, जिसमें हरी पत्तेदार सब्जियां पालक, दाल, सलाद, राजमा, अंकुरित मूंग, मशरूम, चुकंदर, साबुत अनाज की रोटी, सूखे मेवे, सहजन की पत्तियां एवं फल सम्मिलित हैं। 


तीन प्रकार का होता है एनिमिया
--------------------
एनिमिया के तीन प्रकार है-माइल्ड, मॉडरेट और सीवियर। एक स्वस्थ सामान्य महिला के शरीर में हीमोग्लोबिन का सामान्य स्तर 12 से 15 ग्राम /डी.एल होना चाहिये। महिलाओं में खून की कमी के अनेकों कारण हो सकते हैं। जैसे हरी सब्जियों का सेवन न करना, अत्यधिक फास्ट फूड का सेवन करना, बार-बार गर्भधारण करना, पेट में हमेशा इंफेक्शन होना, विटामिन ए, विटामिन बी-12 तथा आयरन की कमी होना इसके साथ ही सीने मे दर्द, सांस में तकलीफ, हाथ पैरों का ठंडा होना, चक्कर आना, लगातार सिर दर्द और धडकन का असामान्य होना भी इसके लक्षण होते हैं। पेट में कृमि की वजह से भी एनिमियां होता है। 


...........


खुशियों की दास्तां-
उच्च जोखिम गर्भावस्था में घोड़ावाड़ी की उर्मिला ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म
आशा कार्यकर्ता ज्योति धुर्वे के प्रयास रंग लाए


बैतूल, 


जिले के विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम घोड़वाड़ी निवासी श्रीमती उर्मिला पति विनोद धुर्वे को द्वितीय प्रसव के समय उच्च जोखिम गर्भावस्था में रखा गया था। उर्मिला की सम्पूर्ण गर्भकाल अवधि में आशा कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति धुर्वे द्वारा उचित देखभाल की गई एवं जान बचाई गई। श्रीमती धुर्वे द्वारा उर्मिला की समय-समय पर आवश्यक उपचार एवं जांचें करवाई गई। यही नहीं, भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल में खून की कमी होने पर स्वयं अपने पति के द्वारा रक्तदान कराकर मानवता की सेवा की एवं अपने कत्र्तव्यों को पूर्ण निष्ठा से निभाया गया। 
खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी डॉ. संजीव शर्मा द्वारा सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसके अहिरवार एवं आरबीएसके डॉ. पी. सरियाम को 27 मई 2019 को हाई रिस्क एएनसी की जांच करने हेतु ग्राम घोड़ावाड़ी भेजा गया। गर्भवती महिला श्रीमती उर्मिला का हीमोग्लोबिन लगभग 7-8 ग्राम था। बीटी (रक्ताधान) के लिए जिला अस्पताल ले जाने की टीम द्वारा सलाह दी गई। उर्मिला का यह दूसरा प्रसव था। प्रथम प्रसव में उर्मिला को मृत शिशु हुआ था। साथ ही उर्मिला के शरीर में खून की कमी भी थी। आशा कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति धुर्वे द्वारा गर्भावस्था में की जाने वाली चार जांचें ग्राम स्तर पर एवं चार जांचें विकासखण्ड स्तर पर भी कराई गई। साथ ही एक बार जिला अस्पताल में 30 मार्च 2019 को भी जांच कराई गई। जांच में सोनोग्राफी रिपोर्ट में गर्भस्थ शिशु की स्थिति आड़ी थी। उर्मिला को अत्यंत जोखिम होने के कारण 28 मई 2019 को जिला चिकित्सालय से पाढर चिकित्सालय रैफर किया गया। आशा कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति धुर्वे रात्रि 10 बजे पाढर अस्पताल पहुंचीं, लेकिन पाढर अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला को उच्च स्वास्थ्य संस्था सुल्तानिया जनाना अस्पताल के लिए रैफर किया गया। परिजनों द्वारा उर्मिला को भोपाल ले जाने के लिए असहमति जताई गई, किन्तु आशा कार्यकर्ता श्रीमती धुर्वे के अथक प्रयास एवं बीसीएम श्री प्रकाश माकोड़े के सहयोग से श्रीमती उर्मिला को भोपाल ले जाया गया। इस दौरान ज्योति भी उर्मिला के साथ भोपाल गई। भोपाल में उर्मिला को खून की जरूरत पडऩे पर आशा कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति धुर्वे के पति द्वारा रक्तदान किया गया। श्रीमती उर्मिला का सुबह 10.30 बजे सुरक्षित एवं सामान्य प्रसव हुआ। प्रसव में जन्में शिशु का वजन 2.500 किग्रा था। आशा कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति धुर्वे द्वारा सुरक्षित मातृत्व के लिए किया गया कार्य न केवल उत्कृष्ट एवं सराहनीय है बल्कि दूसरों के लिए अनुकरणीय उदाहरण भी है। 


......


आपकी सरकार-आपके द्वार
घोड़ाडोंगरी में खण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित


बैतूल. आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी में मंगलवार 26 नवंबर को खण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने आमजन की समस्याओं का समाधान किया। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के 76 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 42 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया एवं शेष आवेदनों के लिए समय-सीमा प्रदान की गई।


...............


संविधान दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली शपथ


बैतूल, संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया गया। डिप्टी कलेक्टर श्री नितिन टाले ने अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से संविधान की शपथ ली।


............


विकासखण्ड स्तरीय गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 27 नवंबर  


बैतूल, 


जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 27 नवंबर को प्रात: 10 बजे से पुलिस ग्राउण्ड बैतूल में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक (31 दिसंबर 2019 की स्थिति में) आयु वर्ग के बालक/बालिका कबड्डी, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी एवं एथलेटिक्स खेल विधाओं में भाग ले सकते हैं। 
सुश्री धुर्वे ने बताया कि खिलाड़ी अपना पंजीयन जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग सिविल लाइन बैतूल में 27 नवंबर तक फार्म सीधे ही प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। पंजीयन हेतु जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं, 12वीं की अंकसूची (जन्मतिथि अंकित हो), एक कलर फोटो एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र अनिवार्य है।


.................


कलेक्टर ने चोपना क्षेत्र का किया भ्रमण
मत्स्य उत्पादक कृषकों से की चर्चा, धान की फसलों का भी किया अवलोकन


बैतूल, 


कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने मंगलवार को चोपना क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम गोपीनाथपुर में कृषकों द्वारा किए जा रहे सफेद सूअर पालन, ग्राम हीरापुर में मत्स्योत्पादन कार्य का अवलोकन किया। इसके अलावा हीरापुर के रेश्म केन्द्र में संचालित रिलिंग प्लांट का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने रेशम अधिकारियों से जिले में रेशम उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास करने तथा रेशम उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के संबंध में भी चर्चा की। कलेक्टर ने ग्राम गोपीनाथपुर में धान की फसल का भी अवलोकन किया। 


................


बगैर अनुमति भवन/अतिरिक्त निर्माण की अनुमति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन


बैतूल, 
स्वीकृत भवन अनुज्ञा के विपरीत भवन निर्माण/अतिरिक्त निर्माण के प्रकरणों के प्रशमन (निराकरण) के लिये निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने जानकारी दी है कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा ई-नगरपालिका के अंतर्गत (ABPAS) पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है।
अप्राधिकृत संन्निर्माण के प्रशमन में छूट (10 प्रतिशत की सीमा तक) के लिये ऑनलाइन आवेदन के साथ अतिरिक्त निर्माण के संबंध में नक्शे की इलेक्ट्रॉनिक प्रति भी अपलोड करनी होगी। ऑनलाइन पोर्टल से ही जमा की जाने वाली राशि की जानकारी आवेदक को मिलेगी। निर्धारित राशि जमा करने पर उसे डिजिटल हस्ताक्षरित अनुमति-पत्र 15 दिन में जारी किया जाएगा।
आवेदक को आवेदन करते समय ही इलेक्ट्रॉनिक मोड में यह प्रमाणीकरण करवा लिया जाएगा कि उसके द्वारा दी गई जानकारी सही है तथा जानकारी गलत होने पर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी।
बिना सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा के भवन निर्मित करने के प्रशमन के लिए भवन अनुज्ञा प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। इसमें अन्य कोई अनियमिताएँ नहीं पाए जाने पर निर्धारित शुल्क लेकर प्रशमन की स्वीकृति दी जाएगी। ऐसे प्रकरण पूर्व से संचालित ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत निराकृत किये जाएंगे। आवेदक को प्रत्येक स्तर पर एस.एम.एस./ई-मेल द्वारा सूचित किया जाएगा। इन प्रकरणों में स्थल जाँच एवं परीक्षण भी आवश्यक होगा, किन्तु किसी भी परिस्थिति में यह अनुज्ञा 30 दिन में जारी अथवा अस्वीकृत की जाएगी।
आयुक्त श्री नरहरि ने सभी आयुक्त नगरपालिक निगम और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निकायों में प्रशमन की कार्यवाही समय-सीमा में करने के निर्देश दिये हैं।


..............
इंद्रधनुष अभियान में नोडल अधिकारी होंगे परियोजना अधिकारी


बैतूल. प्रदेश के नगरीय निकायों में आगामी 02 दिसम्बर, 06 जनवरी, 03 फरवरी और 02 मार्च को सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जाएगा। मिशन के सफल संचालन के लिए जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी.नरहरि ने नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाएं। श्री नरहरि ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर झुग्गी बस्तियों में टीकाकरण कार्यक्रम को प्राथमिकता से संचालित करें।


....................


अंतर्राष्ट्रीय वन मे 18 दिसम्बर से


स्टॉल आवंटन प्रक्रिया जारी


बैतूल,
मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ द्वारा 18 से 22 दिसम्बर तक लाल परेड ग्राउण्ड पर 7वाँ अंतर्राष्ट्रीय वन मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में वन उत्पादों का स्टॉल लगाने के इच्छुक व्यक्तियों और संस्थाओं को स्टॉल आवंटन का कार्य जारी है। पाँच दिवसीय वन मेले में प्रदेश और देश के साथ नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार और श्रीलंका के विभिन्न संस्थानों के वन उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।
प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री एस.के. मण्डल ने बताया कि वन मेले का उद्देश्य लघु वनोपज संग्रह करने वाले लोगों की आजीविका को मजबूती प्रदान करना है। मेले में अकाष्ठीय वनोपज, औषधीय पौधों, वनोपज से जुड़े संग्राहकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों प्रशासकों और नीति निर्धारकों को मंच उपलब्ध कराया जाएगा। वनों से महुआ, अचार गुठली, चिरोंजी, शहद, जड़ी-बूटी आदि संचित करने वाले वनवासियों को शासन की सहायता से एक अच्छा बाजार और व्यापार का अवसर मिल सकेगा।
वन विभाग और राज्य लघु वनोपज संघ के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस मेले में वनोपज और उत्पाद के प्रदर्शन, विपणन, कार्यशाला, संगोष्ठी के साथ रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।