कार्यवाही पर संशय,माफिया को छोड़ गरीब भूमि स्वामी पर बनाया मामला,स्थानीय राजस्व अमले की भूमिका पर उठ रहे सवाल

कार्यवाही पर संशय,माफिया को छोड़ गरीब भूमि स्वामी पर बनाया मामला,स्थानीय राजस्व अमले की भूमिका पर उठ रहे सवाल



बैतूल। शनिवार जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला द्वारा शाहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोटमी ग्राम में रेत माफियाओं पर की गई कार्यवाही के बाद भी नगर में संशय बरकरार है। जन चर्चाओं के मुताबिक खनिज अधिकारी ने रेत माफिया को छोड़ कर भूमि स्वामी सोनू कहार पर मामला बना दिया। विगत 1 सप्ताह से शाहपुर के ही कुछ खनिज माफियाओं द्वारा कोटमी ग्राम के ग्रामीणों से मिलीभगत कर दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन कराकर होशंगाबाद एवं स्थानीय रायल्टी के नाम पर रेत का परिवहन महाराष्ट्र एवं अन्य जिलों में कराया जा रहा था खनिज माफियाओं द्वारा दिन में माचना नदी से ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन भंडारण कर जेसीबी मशीन की मदद से डंपर एवं बड़े वाहन भर रहे थे। बताया जाता है कि अवैध उत्खनन का यह गोरखधंधा रात के 11:00 बजे के बाद से सुबह 4:00 बजे तक किया जाता था ।
बताया जाता है कि शाहपुर के कुछ आदतन खनिज माफियाओं इन दिनों रेत के अवैध कारोबार में सम्मिलित हैं वही जन चर्चाओं के मुताबिक नागरिकों द्वारा शनिवार कोटमी ग्राम में अवैध रेत जप्ती की कार्यवाही को लेकर खनिज विभाग की शाहपुर के खनिज माफियाओं से सांठगांठ की बात कहते दिख रहे हैं। इन चर्चाओं के मुताबिक खनिज विभाग द्वारा महज कार्यवाही दिखाने के नाम पर औपचारिकता की गई है। जागरूक नागरिकों का कहना है कि खनिज विभाग को शनिवार निरीक्षण के दौरान पर माचना नदी में भारी अवैध उत्खनन किया जाना पाया गया है ऐसे में खनिज विभाग को  कोटमी ग्राम पहुंचकर सूक्ष्मता से जांच किए जाने पर रेत के अवैध कारोबार की परतें पूरी तरह खुल सकती है वही बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों द्वारा रॉयल्टी के नाम पर कोटमी , पाठई , भक्तनढाना ग्राम से अवैध रेत का कारोबार भारी पैमाने पर किए जाने की योजना बनाई जा रही है ।
वही देखना है कि कोटमी ग्राम में पिछले 8 दिनों से चल रहा रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन बंद हो पाता है या फिर स्थानीय प्रशासन एवं खनिज विभाग की संरक्षणता के चलते अवैध कारोबार फलता फूलता है वही नगर के कुछ रसूखदार अपनी ऊंची पहुंच का वास्ता देकर अवैध उत्खनन कराने का दम ठोक रहे हैं ।


रेत के अवैध कारोबार की बड़ी मंडी बन गया है ब्लॉक । 


यहां 24 घंटे रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है।  प्रशासन की अनदेखी से सक्रिय रेत माफिया रोजाना शासन को लाखों रुपए के राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं। सीमावर्ती जिले एवं महाराष्ट्र राज्य में रेत अवैध तरीके से जा रही है। खास बात यह है कि सब जानकर भी खनिज विभाग व राजस्व का अमला खामोश है। कार्यवाही के नाम पर छोटे मोटे लोगों पर कार्यवाही की जाती हैं । पुलिस द्वारा भी की गई कार्यवाही में सिर्फ ड्राइवर पर हो चोरी की धारा 379 लगाकर जेल भेजा गया उत्खनन कर्ता पकड़ के बाहर रहे जिस पर कार्रवाई नहीं होना, जिला प्रशासन और खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। इस कारोबार से जुड़े लोगों की मानें तो रेत का अवैध रूप से खनन करने के मामले में विभाग भी संलिप्त है,जिससे विभागीय अमला कार्रवाई करने में परहेज बरत रहा है।


इनका कहना है 


कोटमी के सोनू कहार के भूमि पर अवैध खनन कर रेत का भंडारण किया गया था अरशद का नाम प्रथम दृष्टया सामने आया है कंफर्मेशन के लिए पूरी जांच की जाएगी  इसमें जो भी दोषी पाया जाता है उस पर अवैध उत्खनन परिवहन भंडारण का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी आप निश्चिंत रहें अवैध रेत,कोयले के उत्खनन और परिवहन को लेकर हम पूरी तरह से अलर्ट है कहीं से भी अवैध उत्खनन एवं परिवहन किसी भी स्थिति में नहीं करने दिया जावेगा।


शशांक शुक्ला 
खनिज अधिकारी बेतूल