किसानो से कांग्रेस की वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा का आक्रोष आंदोलन आज

किसानो से कांग्रेस की वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा का आक्रोष आंदोलन आज
कृष्णा गौर करेगी नेतृत्व
बैतूल
। मध्यप्रदेष की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानो से की जा रही वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा का किसान आक्रोष आंदोलन आज 4 नवंबर सोमवार को पार्टी की प्रदेष मंत्री एवं विधायक श्रीमती कृष्णा गौर के नेतृत्व में होगा। पार्टी जिलाध्यक्ष वसंत बाबा माकोडे ने बताया कि 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे जिले के किसान कलेक्ट्रेट के समक्ष अपना आक्रोष व्यक्त करेगें और बिजली बिलो की होली जलाएगें। श्री माकोडे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानो से दो लाख रूपये तक का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था परंतू सरकार बनने के बाद कांग्रेस किसानो से किए गए वादे भूल गई है। श्री माकोडे ने कहा कि कर्जमाफी से किसान परेषान है और आत्महत्या कर रहे है और कांग्रेस सरकार तबादलो में व्यस्त है। उन्होने कहा कि इसी तरह कांग्रेस ने किसानो से बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था परंतू बिजली ही साफ कर दी। इसके बावजूद किसानो को अनाप शनाप बिजली बिल दिए जा रहे है। श्री माकोडे ने कहा अति वर्षा ,बाढ से किसानो की फसले बरबाद हो गई है। सरकार किसानो को मुआवजा देना तो दूर सर्वे तक नही करा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री माकोडे ने कहा कि प्रदेष की गूंगी बहरी सरकार को कुंभकरणीय नींद से जगाने के लिए भाजपा लगातार आंदोलन कर रही है। उन्होने कहा कि जब तक कांग्रेस सरकार किसानो से किए वादे पूरे नही करती भाजपा कांग्रेस को चैन से बैठने नही देगी। श्री माकोडे ने जिले के किसानो, नागरिको, पार्टी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ से 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे षिवाजी आडिटोरियम पर एकत्रित होने की अपील की है।