किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने दिए निर्देश

किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने दिए निर्देश
बैतूल। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के प्रशासक अरुण गोठी ने फिल्ड स्टाफ की बैठक ली। इस दौरान बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लता कृष्णन एवं बैंक से संबद्ध 91 संस्थाओं के संस्था प्रबंधक एवं बैंक की 14 शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थि रहे। बैंक प्रशासक अरुण गोठी ने समस्त फिल्ड स्टाफ को निर्देश जारी किये गये है कि शासन द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत जिले के 60592 कषकों की राशि 122.41 करोड़ दी जा चुकी है, जिसे शतप्रतिशत कृषकों के ऋण खातों में समायोजित की जाकर कृषकों को सूचित करे। साथ ही कृषकों की सूची चस्पा की जाए। शासन द्वारा जिन कृषकों की राशि दी गई है उन कृषकों को तत्काल नगद एवं वस्तु ऋण उपलब्ध कराया जाये तथा किसानों को खाद बीज समयावधि में उपलब्ध कराने,राशन दुकान समय पर खुलने एवं संस्था प्रबंधकों को समय-समय पर निरीक्षण करने के साथ ही वसूली के लक्ष्य दिये गये। किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण संस्था एवं शाखा स्तर पर ही किये जाने की बात कही।