कोल माइंस पेंशनर धरना प्रदर्शन में शामिल होने जाएंगे दिल्ली

कोल माइंस पेंशनर धरना प्रदर्शन में शामिल होने जाएंगे दिल्ली
बैतूल। कोल माइंस पेंशनर एसोसिएशन एचएमएस संगठन ने मंगलवार महामंत्री डीआर झरबड़े के निवास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में आगामी 9 दिसंबर को जंतर मंतर दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि लगभग 200 पेंशनधारी इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने दिल्ली जाएंगे एसोसिएशन के संरक्षक दिनकर साहू के मार्गदर्शन में कर्मचारी धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। महामंत्री डीआर झरबड़े ने बताया कि लंबित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है  जिनमें पेंशन रिवीजन हर 3 साल में किया जाए, पेंशन में महंगाई भत्ता जोड़ कर दिया जाए, पेंशन 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत की जाए, इलाज के लिए पेंशन में जोड़कर 2 हजार प्रतिमाह दिया जाए। अध्यक्ष बीएल सोनी, कार्यवाहक अध्यक्ष रूपलाल मानेकर ने जिले में निवासरत पेंशन धारियों से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। श्री सोनी ने बताया कि धरना प्रदर्शन को लेकर पुन: 30 नवंबर को सुबह 11 बजे से शहीद भवन में पेंशन धारियों की आवश्यक बैठक रखी गई है। जिसमें विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। उन्होंने पेंशन धारियों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया।