लंच टाईम का हवाला देकर रेलवे कर्मी ने टिकट देने से किया मना
यात्री ने स्टेशन प्रबंधक से की रेलवे कर्मचारी की शिकायत
बैतूल। रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर की कर्मचारियों की मनमानी की वजह से आए दिनों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे अधिकारियों द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रविवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दोपहर में लंच का टाईम हो गया। कर्मचारी ने टिकट बनाने से मना कर खिड़की बंद कर दी। रिजर्वेशन टिकट बनाने के लिए लाईन में लगे लोग परेशान होते रहे। ट्वीटर पर इसको लेकर टिकट बनवाने वाले लोगों ने भड़ास भी निकाल दी। इस मामले की स्टेशन प्रबंधन से शिकायत भी की है। बैतूल निवासी जितेन्द्र पेसवानी और धर्मेश साहू रविवार को रेलवे टिकट निकालने स्टेशन पहुंचे। खिड़की क्रमांक 6 पर काफी देर तक लाईन में लगे रहे। ठीक 12.30 बजे लंच का समय हुआ। उक्त रेलवे कर्मचारी ने टिकट देने से इंकार कर दिया और विंडो बंद कर दी। जबकि ऐसा रेलवे के किसी भी नियम नहीं कि लंच समय तक टिकट वितरण का काम बंद रहेगा। टिकट नहीं मिलने से लोग परेशान होते रहे। उक्त रेलवेकर्मी ने यहां तक लिखकर दिया है कि लंच समय में टिकट वितरण नहीं होगा जबकि टिकट काउंटर पर इस तरह के कोई कोई निर्देश नहीं लिखे है। रविवार के दिन रिजर्वेशन प्राप्त करने का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक का है। इसके बावजूद टिकट काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने 12.30 बजे ही खिड़की बंद कर दी। काफी देर तक टिकट बनाने के लिए लोग परेशान होते रहे। श्री पेसवानी ने बताया कि मामले की शिकायत उन्होंने स्टेशन प्रबंधक से की है और कार्रवाई की मांग की है।