मध्यप्रदेश दिवस पर पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

मध्यप्रदेश दिवस पर
पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में मुख्य समारोह आयोजित
बैतूल, 01 नवंबर 2019
प्रदेश का स्थापना दिवस एक नवंबर को पूरे जिले में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया एवं उपस्थित जनसमुदाय को प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में विधायक श्री निलय डागा, पूर्व विधायक श्री विनोद डागा, सहकारी बैंक के प्रशासक श्री अरूण गोठी, श्री सुनील शर्मा, कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेयन के. एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। 
इस दौरान मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के सुभाष मरकाम ने प्रथम, लिटिल फ्लावर स्कूल पाथाखेड़ा के भरत झरबड़े ने द्वितीय एवं शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठीबाजार बैतूल के कलीराम उइके ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल की कु. कल्याणी गज्जू भादेकर ने प्रथम,  शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल की कु. शिल्पा रमेश महाजन ने द्वितीय एवं मॉडल स्कूल शाहपुर की कु. अंकिता मानिकराव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में शासकीय मॉडल स्कूल शाहपुर की कु. सभ्यता तुलसीराम उबनारे ने प्रथम, लिटिल फ्लावर स्कूल पाथाखेड़ा के मो. समीर रजा कुरैशी ने द्वितीय एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल के आमिर अब्दुल रसीद खान व कु. मिनाली सुभाष झरबड़े ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विपक्ष में उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल के आयुष रामजीलाल राठौर ने प्रथम, शासकीय मॉडल स्कूल शाहपुर के विशाल लक्ष्मण वर्मा ने द्वितीय एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आमला की कु. कंचन रेवाराम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
इसके अलावा अन्य उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सीनियर आदिवासी छात्रावास बैतूल, ग्राम असाढ़ी के दल,ं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल एवं बालिका छात्रावास बैतूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आदिवासी लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिनको अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों एवं स्टॉलों का भी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के संबोधन का भी लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, जिले के नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णा हजारे ने किया।