जिलेभर की रक्तदाता समितियों का सम्मान आज
बैतूल। कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बैतूल के तत्वाधान में आज विश्व ऐनीमिया दिवस के अवसर पर एएनएम ट्रेनिगं सेन्टर टिकारी में स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मान एवं रक्त दान प्रेरक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जिलेभर की रक्तदाता समितियों सहित चौरिया कुर्मी महासभा सामाजिक कल्याण समिति ईकाइ बैतूल को भी सम्मानित किया जाएगा। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न संस्थाओ द्वारा ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय में किये गये रक्त दान से जिले के अनेक ऐनीमिया मरीजो का उपचार किया जाना सम्भव हो सका। इस हेतु ब्लड बैकं जिला चिकित्सालय इन संस्थाओं को सम्मानित कर आभार प्रकट करना चाहता है। कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक रक्त दान करने के लिए रक्त दाताओं को प्रेरित किया जाएगा ताकि समाज में रक्त दान के प्रति जगरूकता आ सके, भविष्य में ऐनीमिया के कारण किसी मरीज की जान को नुकसान ना हो ।
<no title>जिलेभर की रक्तदाता समितियों का सम्मान आज