पावर पाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताई पेयजल परीक्षण की विधि

पावर पाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताई पेयजल परीक्षण की विधि
जल संरक्षण संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण पर हुई कार्यशाला
बैतूल कीी आवाज
बैतूल। शासकीय कन्या महाविद्यालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल द्वारा गठित इको क्लब द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लगभग 100 छात्राओं को पेयजल स्वच्छता, जल संवर्धन व संरक्षण का व्यवहारिक उपयोग, पेयजल परीक्षण की विधिया व पर्यावरण संरक्षण के बारे में पावर पाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से समझाया। इस दौरान जल प्रदुषण के कारण मानव शरीर पर पडऩे वाले दुषप्रभाव एवं पेयजल को सुरक्षित रखने की विधियॉ, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर चर्चा कर सभी ने पर्यावरण को सहेजने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में इको क्लब के सदस्य प्राचार्य, डॉ.आशीष गुप्ता, एनएसएस प्रभारी डॉ.साधना डेहरिया, सुश्री अनिकेता नागले, श्रीमती नीलप्रभा खांडवे, सुश्री कविता विश्वास सहित स्टाफ एवं छात्रा उपस्थिति रहे।